साल 2019 बॉलीवुड के लिए जबरदस्त रहा और 4200 करोड़ बॉक्स ऑफिस की कमाई रही। इस दौरान उरी,भारत,कबीर सिंह, सुपर 30, मिशन मंगल,ड्रीम गर्ल,वॉर जैसे फिल्में आई।
कोविड 19 में की वजह से करीब 3 साल बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गणित बिगड़ा। इस दौरान आई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, लालसिंह चड्ढा,राधे, थलाइवी सहित सभी फिल्में फ्लॉप रही।
2020-21 में सिनेमाघर बंद रहे। 2022 में बॉलीवुड ने बॉक्स ऑफिस पर 1950 करोड़ कमाए, जो उम्मीद से काफी थे। इस दौरान जैसे बच्चन पांडे, रनवे 34, धाकड़, सर्कस सहित अन्य फ्लॉप रही।
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का मानना है इस साल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिछले साल के मुकाबले 41% ऊपर है। आने वाले समय में एनिमल, डंकी और टाइगर 3 जैसी फिल्में इस आंकड़े को और बढ़ा देंगी।
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का मानना है कि सलमान खान-शाहरुख खान-रणबीर कपूर की फिल्में आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती हैं।
2023 बॉलीवुड के लिए धमाका लेकर आया। इस साल 3 फिल्में पठान, जवान और गदर 2 का हंगामा रहा। तीनों ही फिल्मों ने कमाई का शानदार रिकॉर्ड बनाया और करीब 2750 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
शाहरुख खान की पठान साल के शुरुआत में जनवरी में रिलीज हुई। पठान ने कमाई के मामले में नया बैंचमार्क बनाया। ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने 1050 करोड़ कमाए।
शाहरुख खान की जवान ने तो इस साल कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कमाई के मामले में जवान, पठान से भी आगे निकल गई। जवान ने करीब 1068 करोड़ का कलेक्शन किया।
22 साल बाद आया सनी देओल की गदर का सीक्वल गदर 2 का धमाल जबरदस्त रहा। फिल्म ने 522.84 करोड़ की कमाई कर सभी की बोली बंद कर दी।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले वक्त में रिलीज हो रही टाइगर 3, एनिमल और डंकी जैसी फिल्में एक बार बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती हैं।