13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे है। ऐसे में इस खास मौके पर कई फिल्मों के टिकट सिर्फ 99 रुपए में मिल रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी फिल्में हैं इस लिस्ट में शामिल।
6 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में टिकट सस्ते होने का इस फिल्म का फायदा मिल सकता है।
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ भी 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इसने रिलीज के 5 दिनों में में 6.15 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में नेशनल सिनेमा डे इसके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
5 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'दोनों' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में कम रेट में मिलने वाले टिकट इस फिल्म के लिए काफी फायदेमंद होंगे।
28 को रिलीज हुई 'फुकरे 3' को भी लो खूब पसंद कर रहे हैं। अब कम रेट में टिकट मिलने की वजह से लोग इसे देखने जरूर जाएंगे।
‘द वैक्सीन वॉर’ भी 28 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। अब देखना खास होगा कि कम टिकट इसे फायदा दिला सकते हैं या नहीं।
वहीं कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ के लिए भी ये कमाई का अच्छा दिन हो सकता है।
7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज के 1 महीने बाद भी खूब कमाई कर रही है। इस फिल्म को भी आप सस्ते में देख सकते हैं।
11 अगस्त को रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने कमाई के सारे आंकड़े पार कर दिए। रिलीज के 2 महीने बाद भी लोग इसे देखने जा रहे हैं।