OMG! मास्टरबेशन और SEX एजुकेशन पर अक्षय कुमार ने कर डाला बड़ा सवाल
Bollywood Oct 11 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Twitter
Hindi
अक्षय कुमार की 'OMG 2'
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह फिल्म स्कूलों में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य करने की वकालत करती है।
Image credits: Twitter
Hindi
सच्ची घटना पर बेस्ड 'OMG 2'
अक्षय कुमार ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि OMG 2' सच्ची घटना पर आधारित है। उनके मुताबिक़, असल में एक स्टूडेंट को मास्टरबेशन करते पकड़े जाने पर स्कूल से निकाल दिया गया था।
Image credits: Twitter
Hindi
अक्षय कुमार का बड़ा सवाल
इसी बातचीत में अक्षय कुमार ने बड़ा सवाल उठा और पूछा, "क्या किसी ने मास्टरबेशन और सेक्स एजुकेशन पर फिल्म बनाने की हिम्मत दिखाई? यहां या हॉलीवुड में किसी ने ऐसी फिल्म बनाई?"
Image credits: Twitter
Hindi
बच्चों के लिए बनाई 'OMG 2'
बकौल अक्षय, "मैंने यह फिल्म (OMG 2) बच्चों को दिखाने के लिए बनाई। दुर्भाग्य से मैं नहीं दिखा सकता, क्योंकि इसे एडल्ट फिल्म सर्टिफिकेट मिला है और इसमें एडल्ट कुछ नहीं है।"
Image credits: Twitter
Hindi
OTT पर 'OMG 2' का सेंसर वर्जन
अक्षय कहते हैं कि नेटफ्लिक्स पर OMG 2 थिएटर्स वाला वर्जन है। उनके मुताबिक़, वे यहां अनसेंसर्ड दिखा सकते थे, लेकिन सेंसर बोर्ड सर्टिफीकेट के सम्मान की खातिर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
Image credits: Twitter
Hindi
11 अगस्त को रिलीज हुई 'OMG 2'
अमित राय के निर्देशन में बनी 'OMG 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि OTT पर इसे 8 अक्टूबर को लाया गया है। फिल्म को दोनों ही जगह जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला।