अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह फिल्म स्कूलों में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य करने की वकालत करती है।
अक्षय कुमार ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि OMG 2' सच्ची घटना पर आधारित है। उनके मुताबिक़, असल में एक स्टूडेंट को मास्टरबेशन करते पकड़े जाने पर स्कूल से निकाल दिया गया था।
इसी बातचीत में अक्षय कुमार ने बड़ा सवाल उठा और पूछा, "क्या किसी ने मास्टरबेशन और सेक्स एजुकेशन पर फिल्म बनाने की हिम्मत दिखाई? यहां या हॉलीवुड में किसी ने ऐसी फिल्म बनाई?"
बकौल अक्षय, "मैंने यह फिल्म (OMG 2) बच्चों को दिखाने के लिए बनाई। दुर्भाग्य से मैं नहीं दिखा सकता, क्योंकि इसे एडल्ट फिल्म सर्टिफिकेट मिला है और इसमें एडल्ट कुछ नहीं है।"
अक्षय कहते हैं कि नेटफ्लिक्स पर OMG 2 थिएटर्स वाला वर्जन है। उनके मुताबिक़, वे यहां अनसेंसर्ड दिखा सकते थे, लेकिन सेंसर बोर्ड सर्टिफीकेट के सम्मान की खातिर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
अमित राय के निर्देशन में बनी 'OMG 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि OTT पर इसे 8 अक्टूबर को लाया गया है। फिल्म को दोनों ही जगह जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला।