Hindi

वह रेप सीन, जिस पर एक्ट्रेस ने कर दिया था हंगामा, शूटिंग तक रुक गई थी

Hindi

सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली जया बच्चन

जया बच्चन कम उम्र से ही सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर रही हैं। खासकर रेप जैसे मुद्दे पर हमेशा उन्होंने अपनी आवाज़ बुलंद की है। फिर चाहे रियल लाइफ रेप हो या फिर रील लाइफ बलात्कार।

Image credits: Social Media
Hindi

जब जया बच्चन ने रेप सीन करने से कर दिया था मना

जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'एक नज़र' में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें एक रेप सीन शूट करना था, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

जया बच्चन को कहा गया था- आपके कपडे फाड़े जाएंगे

जया ने राज्यसभा TV के एक इंटरव्यू में बताया था, "मुझे कहा गया कि तुम्हारे कपड़े फाड़े जाएंगे। मैंने कहा- नहीं मैं इसकी इजाजत नहीं देती।"

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर से हुई थी जया बच्चन की जमकर बहस

बकौल जया, “बाबू दा (डायरेक्टर बीआर इशारा) के साथ जमकर बहस हुई। उन्होंने फिल्म बंद करने की धमकी दी। मैंने कहा- ठीक है, कर दो।”

Image credits: Social Media
Hindi

जया बच्चन को प्रोड्यूसर ने भी दी थी धमकी

जया बच्चन की मानें तो प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकी दी कि वे इस मामले को लेकर आर्टिस्ट एसोसिएशन में जाएंगे। इस पर उन्होंने उन्हें जवाब दिया था, "जो करना है, कर लो।"

Image credits: Social Media
Hindi

जया बच्चन ने उल्टा फिल्ममेकर्स को ही धमका दिया था

जया की मानें तो उन्होंने फिल्ममेकर्स को धमकी दी कि अगर उनके साथ जबरदस्ती की गई तो वे इतनी बुरी तरह एक्टिंग करेंगी कि फिल्म बर्बाद हो जाएगी। इसके बाद 2 दिन तक शूटिंग बंद रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन ने दखल देकर जया बच्चन को समझाया था

फिल्म के हीरो अमिताभ बच्चन ने जया को समझाया कि सीन स्क्रिप्ट का हिसा है। इस पर उन्होंने कहा, "मैं कपड़े नहीं फाडूंगी। किसी को भी स्क्रीन पर मेरे कपड़े फाड़ते नहीं दिखाने दूंगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

जया बच्चन के गुस्से डर गया था फिल्म का विलेन

फिल्म में सुधीर विलेन थे। जया ने हंसते हुए बताया, "बेचारा विलेन, जो मेरा रेप करने वाला था। मैंने उसे शूटिंग के दौरान इतनी बुरी तरह मारा कि वह बोला- मैं इसका रेप नहीं करना चाहता।"

Image credits: Social Media
Hindi

1972 में रिलीज हुई थी 'एक नज़र'

'एक नज़र' 1972 में रिलीज हुई थी। यह अमिताभ संग जया की पहली फिल्म थी। इसके अगले साल 1973 में जया फिर अमिताभ संग 'जंजीर' में दिखीं और यही वो साल था जब कपल की शादी हो गई।

Image credits: Social Media

अंबानी गणेश उत्सव: 10 हसीना का क्लासी लुक, करीना ने सूट में लूटी महफिल

सब फाइनल था पर 1कॉल ने बिगाड़ा था अक्षय कुमार का खेल, क्या है वो कहानी

शिल्पा शेट्टी के घर विराजे भगवान गणेश, दर्शन करने जुटा बॉलीवुड

डिलीवरी से पहले पति रणवीर संग सिद्धिविनायक पहुंचीं दीपिका, देखें Pics