जया बच्चन कम उम्र से ही सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर रही हैं। खासकर रेप जैसे मुद्दे पर हमेशा उन्होंने अपनी आवाज़ बुलंद की है। फिर चाहे रियल लाइफ रेप हो या फिर रील लाइफ बलात्कार।
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'एक नज़र' में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें एक रेप सीन शूट करना था, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था।
जया ने राज्यसभा TV के एक इंटरव्यू में बताया था, "मुझे कहा गया कि तुम्हारे कपड़े फाड़े जाएंगे। मैंने कहा- नहीं मैं इसकी इजाजत नहीं देती।"
बकौल जया, “बाबू दा (डायरेक्टर बीआर इशारा) के साथ जमकर बहस हुई। उन्होंने फिल्म बंद करने की धमकी दी। मैंने कहा- ठीक है, कर दो।”
जया बच्चन की मानें तो प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकी दी कि वे इस मामले को लेकर आर्टिस्ट एसोसिएशन में जाएंगे। इस पर उन्होंने उन्हें जवाब दिया था, "जो करना है, कर लो।"
जया की मानें तो उन्होंने फिल्ममेकर्स को धमकी दी कि अगर उनके साथ जबरदस्ती की गई तो वे इतनी बुरी तरह एक्टिंग करेंगी कि फिल्म बर्बाद हो जाएगी। इसके बाद 2 दिन तक शूटिंग बंद रही थी।
फिल्म के हीरो अमिताभ बच्चन ने जया को समझाया कि सीन स्क्रिप्ट का हिसा है। इस पर उन्होंने कहा, "मैं कपड़े नहीं फाडूंगी। किसी को भी स्क्रीन पर मेरे कपड़े फाड़ते नहीं दिखाने दूंगी।"
फिल्म में सुधीर विलेन थे। जया ने हंसते हुए बताया, "बेचारा विलेन, जो मेरा रेप करने वाला था। मैंने उसे शूटिंग के दौरान इतनी बुरी तरह मारा कि वह बोला- मैं इसका रेप नहीं करना चाहता।"
'एक नज़र' 1972 में रिलीज हुई थी। यह अमिताभ संग जया की पहली फिल्म थी। इसके अगले साल 1973 में जया फिर अमिताभ संग 'जंजीर' में दिखीं और यही वो साल था जब कपल की शादी हो गई।