Hindi

सब फाइनल था पर 1कॉल ने बिगाड़ा था अक्षय कुमार का खेल, क्या है वो कहानी

Hindi

अक्षय कुमार का बर्थडे

अक्षय कुमार 9 सितंबर को 57 साल के हो जाएंगे। अमृतसर में जन्मे अक्षय अपना बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट करेंगे। वे पत्नी और बेटी के साथ विदेश रवाना हो चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार का डेब्यू

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। उनके डेब्यू से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है, आपको बताते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार डेब्यू फिल्म से आउट

अक्षय कुमार से जुड़ा एक बहुत बड़ा फैक्ट ये है कि उन्हें डेब्यू फिल्म से निकाल दिया गया था। बता दें वे फूल और कांटे से डेब्यू करने वाले थे।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की डेब्यू मूवी का किस्सा

काफी मशक्कत के बाद अक्षय कुमार को फिल्म मिली थी। वे काफी खुश थे और अपने डेब्यू की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन 1 कॉल ने खेल बिगाड़ दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों हटाए गए थे अक्षय कुमार

शूटिंग से एक रात पहले अक्षय कुमार शूट की तैयारी कर रहे थे। तभी फिल्ममेकर उन्हें कॉल करके बताते हैं कि शूटिंग पर ना आए, फिल्म में किसी फेमस शख्स के बेटे को ले लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार को हटा अजय देवगन को लिया

दरअसल, वीरू देवगन उन दिनों बॉलीवुड के नामी स्टंट डायरेक्टर थे और उन्हीं के बेटे अजय देवगन को फिल्म में लिया गया था, जिससे अक्षय डेब्यू करने वाले थे।

Image credits: instagram
Hindi

खिलाड़ी से मिली अक्षय कुमार को पहचान

1992 में आई फिल्म खिलाड़ी से अक्षय कुमार स्टार बन गए थे। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाने लगे।

Image credits: instagram

शिल्पा शेट्टी के घर विराजे भगवान गणेश, दर्शन करने जुटा बॉलीवुड

डिलीवरी से पहले पति रणवीर संग सिद्धिविनायक पहुंचीं दीपिका, देखें Pics

वो 14 फ़िल्में, जिनकी वजह से अक्षय कुमार को छोड़ना पड़ा था देश?

सरेआम दागी गईं थीं इस STAR पर गोलियां, 1 बात न मानने की मिली थी सजा