Hindi

वो 14 फ़िल्में, जिनकी वजह से अक्षय कुमार को छोड़ना पड़ा था देश?

Hindi

जब अक्षय कुमार बन गए थे कैनेडियन

57 साल के हो चुके अक्षय कुमार वैसे तो भारतीय नागरिक हैं। लेकिन बीच में दो साल(2011-2013) के लिए वे कैनेडियन बन गए थे। उन्होंने कनाडा की नागरिकता ले ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत छोड़ कनाडा क्यों चले गए थे अक्षय कुमार?

अक्षय ने एक बार बताया था कि एक वक्त आया था, जब उनकी 13-14 फ़िल्में फ्लॉप हो गई थीं और उन्हें उम्मीद की कोई किरण नज़र नहीं आ रही थी। तब दोस्त के बुलावे पर वे कम के लिए कनाडा चले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

वो 13 फ़िल्में, जिनके चलते अक्षय कनाडा चले गए थे

हम आपको उन 14 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म ना करने की वजह से अक्षय कुमार हताश हो गए थे और कनाडा चले गए थे। डालिए इन फिल्मों पर एक नज़र...

Image credits: Social Media
Hindi

1. टशन (2008)

यह फिल्म फ्लॉप रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 29.35 करोड़ रुपए कमाए थे।

2. जम्बो (2008)

यह फिल्म फ्लॉप रही, जिसने महज 2.53 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

3. चांदनी चौक टू चाइना (2009)

इस फ्लॉप फिल्म की कमाई 29.46 करोड़ रुपए रही थी।

4. 8×10 तस्वीर (2009)

बॉक्स ऑफिस पर 15.41 करोड़ कमाने वाली यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5.कमबख्त इश्क (2009)

इस फिल्म की कमाई 47.09 करोड़ रुपए थी और यह एवरेज रही थी।

6.ब्लू (2009)

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई इस फिल्म ने 38.55 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

7. दे दना दन (2009)

एवरेज प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 48.01 करोड़ रुपए कमाए थे।

8.खट्टा-मीठा (2010)

इस फिल्म का प्रदर्शन एवरेज था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 38.66 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

9. एक्शन रीप्ले (2010)

यह फिल्म फ्लॉप थी और इसने 29.06 करोड़ रुपए कमाए थे।

10. तीस मार खान (2010)

बॉक्स ऑफिस पर 60.91 करोड़ रुपए कमाने वाली यह फिल्म एवरेज रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

11. पटियाला हाउस (2011)

यह फिल्म फ्लॉप थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने 31.16 करोड़ रुपए कमाए थे।

12. थैंक यू (2011)

इस फ्लॉप फिल्म की कमाई 46.57 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

13. चलो दिल्ली (2011)

एवरेज प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म ने 6.48 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में अक्षय का कैमियो था।

14.देसी बॉयज (2011)

यह फिल्म एवरेज रही थी और इसकी कमाई 42.40 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस बीच अक्षय कुमार की सिर्फ 2 फ़िल्में हिट रही थीं

2008 से 2011 के बीच अक्षय कुमार की सिर्फ दो फ़िल्में 'सिंह इज किंग'(2008) और 'हाउसफुल' (2010) हिट रही थीं, जिनकी कमाई क्रमशः 67.91 करोड़ और 75.62 करोड़ रुपए रही थी।

Image Credits: Social Media