Hindi

कब आएगी Stree 3, अक्षय कुमार फिल्म में होंगे या नहीं? जानिए सबकुछ

Hindi

'Stree 3' पर बड़ी अपडेट आई सामने

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही 'स्त्री 2' के अगले पार्ट यानी 'स्त्री 3' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खुद डायरेक्टर अमर कौशिक ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है 'Stree 3'?

अमर कौशिक ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि स्त्री 2 पहले पार्ट की रिलीज के बाद 6 साल में बन पाई। हालांकि, 'स्त्री 3' के साथ ऐसा नहीं होगा। यह कम से कम 3 साल लेगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या 'स्त्री 3' का हिस्सा होंगे अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार ने 'स्त्री 2' में कैमियो किया। वे सरकटे के वंशज के रोल में दिखे। लेकिन सवाल यह है कि क्या अक्षय कुमार 'स्त्री 3' में भी नज़र आएंगे? इस पर अमर कौशिक ने चुप्पी तोड़ी है।

Image credits: Social Media
Hindi

'स्त्री 3' में अक्षय कुमार की एंट्री पर क्या बोले डायरेक्टर अमर कौशिक?

अमर कौशिक ने एजेंसी से बातचीत में कहा, "यह स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। अगर स्टोरी की डिमांड होगी तो वे (अक्षय कुमार) दिखेंगे, नहीं तो उन्हें यह नहीं मिलेगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

'स्त्री 2' में दिया अगले पार्ट में अक्षय कुमार की वापसी का हिंट

'स्त्री 2' के एंड क्रेडिट में यह हिंट दिया गया है कि अक्षय कुमार इस फिल्म के तीसरे पार्ट में वापसी कर सकते हैं। दावा तो यह तक किया जा रहा है कि वे मेन विलेन बनकर लौटेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

60 करोड़ में बनी 'स्त्री 2' ने कितनी कमाई की?

15 अगस्त को रिलीज हुई 'स्त्री 2' भारत में 520.73 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड 736.5 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।

Image credits: Social Media

अनन्या पांडे की Call Me Bae देखने उमड़ा बॉलीवुड, इन 4 का दिखा जलवा

फिल्मों में टीचर्स बन छाए 8 STARS, जानें किसकी मूवी रही HIT किसकी FLOP

IC814: सच्चाई से कोसों दूर मूवी, हाइजैक विमान के Crew ने बताई हकीकत

इस विलेन के बिना अधूरी थी 70s की फिल्में, रोहित शेट्टी से खास कनेक्शन