कंधार प्लेन हाइजैक पर बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मूवी पर ऑरिजिनल नामों को छुपाने के आरोप लगे हैं।
इसी बीच, हाइजैक विमान के केबिन क्रू चीफ अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि इसमें एक-दो नहीं बल्कि कई गलतियां हैं।
1999 में हाइजैक हुए विमान IC814 के केबिन क्रू प्रमुख अनिल शर्मा के मुताबिक, समझ नहीं आ रहा कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने आखिर उन चीजों को क्यों बदला, जो वाकई में विमान के अंदर घटीं।
हाइजैक विमान के भीतर ऐसी कई चीजें हुईं जो बेहद डरावनी थीं, लेकिन फिल्म में उन्हें उतने संवेदनशील तरीके से नहीं दिखाया गया। साथ ही इसमें जो डिटेल होनी चाहिए, वो भी मिसिंग है।
फिल्म में दिखाया गया कि हाइजैकर्स ने एयरहोस्टेस को थप्पड़ मारा। जबकि हकीकत ये है कि आतंकियों ने जिस पर हाथ उठाया वो जूनियर फ्लाइट पर्सर सतीश थे।
हाइजैकर्स ने जूनियर फ्लाइट पर्सर सतीश के सिर पर हमला किया। साथ ही उनके बाल भी नोचे। इतना ही नहीं, उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था।
हकीकत में हाइजैकर्स ने किसी महिला पर हाथ नहीं उठाया, लेकिन उन्होंने बड़ी बारीकी से मेरी तलाशी ली। लेकिन फिल्म में क्रू मेंबर के साथ मारपीट करते हुए क्यों दिखाया गया, समझ से परे है।
अनिल शर्मा ने बताया कि शो में हाइजैकर्स के साथ बातचीत करने गई टीम और NSA अजीत डोवल को जिस तरीके से दिखाया गया है, वो भी ठीक नहीं है।
सीरिज में डोवल का किरदार मनोज पाहवा ने निभाया है। लेकिन हाइजैकर्स से डील करने गई टीम को बेहद हल्के तरीके से दिखाया गया है, जबकि वो बेहद गंभीर थे।
फिल्म में विमान अपहरण करने वाले 5 आतंकियों के नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर, जहूर मिस्त्री, सनी अहमद काजी और शाकिर हैं, जबकि इन्हें चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताया गया है।