IC814: सच्चाई से कोसों दूर मूवी, हाइजैक विमान के Crew ने बताई हकीकत
Hindi

IC814: सच्चाई से कोसों दूर मूवी, हाइजैक विमान के Crew ने बताई हकीकत

IC814 मूवी में आतंकियों के रियल नाम छुपाने से हुआ विवाद
Hindi

IC814 मूवी में आतंकियों के रियल नाम छुपाने से हुआ विवाद

कंधार प्लेन हाइजैक पर बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मूवी पर ऑरिजिनल नामों को छुपाने के आरोप लगे हैं।

Image credits: Instagram
हाइजैक विमान के केबिन क्रू चीफ ने किया बड़ा खुलासा
Hindi

हाइजैक विमान के केबिन क्रू चीफ ने किया बड़ा खुलासा

इसी बीच, हाइजैक विमान के केबिन क्रू चीफ अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि इसमें एक-दो नहीं बल्कि कई गलतियां हैं।

Image credits: Instagram
जो चीजें विमान में हुईं, आखिर उन्हें क्यों बदला गया
Hindi

जो चीजें विमान में हुईं, आखिर उन्हें क्यों बदला गया

1999 में हाइजैक हुए विमान IC814 के केबिन क्रू प्रमुख अनिल शर्मा के मुताबिक, समझ नहीं आ रहा कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने आखिर उन चीजों को क्यों बदला, जो वाकई में विमान के अंदर घटीं।

Image credits: Instagram
Hindi

अपहरण के दौरान घटी चीजों को बेहद हल्के में दिखाया गया

हाइजैक विमान के भीतर ऐसी कई चीजें हुईं जो बेहद डरावनी थीं, लेकिन फिल्म में उन्हें उतने संवेदनशील तरीके से नहीं दिखाया गया। साथ ही इसमें जो डिटेल होनी चाहिए, वो भी मिसिंग है।

Image credits: Instagram
Hindi

आतंकियों ने एयरहोस्टेस नहीं, जूनियर फ्लाइट पर्सर को मारा था तमाचा

फिल्म में दिखाया गया कि हाइजैकर्स ने एयरहोस्टेस को थप्पड़ मारा। जबकि हकीकत ये है कि आतंकियों ने जिस पर हाथ उठाया वो जूनियर फ्लाइट पर्सर सतीश थे।

Image credits: Instagram
Hindi

हाइजैकर्स ने जूनियर फ्लाइट पर्सर सतीश पर किया था हमला

हाइजैकर्स ने जूनियर फ्लाइट पर्सर सतीश के सिर पर हमला किया। साथ ही उनके बाल भी नोचे। इतना ही नहीं, उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था।

Image credits: Youtube screen grab
Hindi

हाइजैकर्स ने किसी महिला पर नहीं उठाया था हाथ

हकीकत में हाइजैकर्स ने किसी महिला पर हाथ नहीं उठाया, लेकिन उन्होंने बड़ी बारीकी से मेरी तलाशी ली। लेकिन फिल्म में क्रू मेंबर के साथ मारपीट करते हुए क्यों दिखाया गया, समझ से परे है।

Image credits: Youtube screen grab
Hindi

आतंकियों से बात करने गई टीम के बारे में भी सही नहीं दिखाया

अनिल शर्मा ने बताया कि शो में हाइजैकर्स के साथ बातचीत करने गई टीम और NSA अजीत डोवल को जिस तरीके से दिखाया गया है, वो भी ठीक नहीं है।

Image credits: Youtube screen grab
Hindi

हाइजैकर्स से डील करने गई टीम को बेहद हल्के तरीके से दिखाया

सीरिज में डोवल का किरदार मनोज पाहवा ने निभाया है। लेकिन हाइजैकर्स से डील करने गई टीम को बेहद हल्के तरीके से दिखाया गया है, जबकि वो बेहद गंभीर थे।

Image credits: Youtube screen grab
Hindi

आतंकियों के ओरिजिनल नामों को बदला गया

फिल्म में विमान अपहरण करने वाले 5 आतंकियों के नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर, जहूर मिस्त्री, सनी अहमद काजी और शाकिर हैं, जबकि इन्हें चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताया गया है।

Image credits: Youtube screen grab

इस विलेन के बिना अधूरी थी 70s की फिल्में, रोहित शेट्टी से खास कनेक्शन

Stree 2 बनी सबसे कमाऊ Bollywood फिल्म, TOP 10 लिस्ट में इस NO. पर

इस एक्ट्रेस को मिली थी भयानक मौत, इसलिए बेटों को खटक रही थी बाप की GF

दीवार पर सिर मारकर रोना चाहती थीं प्रिटी जिंटा, ऐसा था वह मुश्किल दौर