दीवार पर सिर मारकर रोना चाहती थीं प्रिटी जिंटा, ऐसा था वह मुश्किल दौर
Bollywood Sep 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
प्रिटी जिंटा ने सुनाई सबसे मुश्किल दौर की दास्तां
एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन प्रिटी जिंटा ने एक हालिया बातचीत में अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बताया है। यह तब की बात है, जब उन्होंने IVF ट्रीटमेंट कराया था।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रिटी जिंटा ने देखे अच्छे-बुरे दिन
प्रिटी ने वोग से बातचीत में कहा, "सभी की तरह मैंने अच्छे और बुरे दिन देखे हैं। कभी-कभी असल जिंदगी में खुश रहना संघर्ष से भरा होता है। खासकर तब, जब आप मुश्किल दौर से गुजर रहे हों।"
Image credits: Social Media
Hindi
IVF साइकिल के दौरान ऐसी थी प्रिटी जिंटा की हालत
प्रिटी ने आगे कहा, "मैं अपने IVF साइकिल के दौरान ऐसा ही महसूस करती थी । हर वक्त मुस्कराते रहना और अच्छा व्यवहार करना बेहद मुश्किल था।"
Image credits: Social Media
Hindi
दीवार पर सिर मारना चाहती थीं प्रिटी जिंटा
बकौल प्रिटी, "कभी-कभी मैं बस अपना सिर दीवार पर मारना चाहती थी और रोना चाहती थी या किसी से बात नहीं करना चाहती थी। इसलिए हां , सभी एक्टर्स के लिए यह संतुलन बनाने वाला काम है।"
Image credits: Social Media
Hindi
कब कराया था प्रिटी जिंटा ने IVF ट्रीटमेंट
प्रिटी जिंटा 2021 में सेरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनीं। लेकिन इससे पहले उन्होंने मां बनने के लिए IVF ट्रीटमेंट कराया था।
Image credits: Social Media
Hindi
फिल्मों में वापसी कर रहीं प्रिटी जिंटा
प्रिटी जिंटा पिछली बार 2018 में रिलीज हुई 'भैयाजी सुपरहिट' में नज़र आई थीं। वे 6 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनकी अगली फिल्म 'लाहौर 1947' इसी साल रिलीज हो सकती है।