कौन है ये सुपरस्टार, जिसके पिता को लोकसभा चुनाव में एक भी वोट ना मिला?
Hindi

कौन है ये सुपरस्टार, जिसके पिता को लोकसभा चुनाव में एक भी वोट ना मिला?

राजनेता थे शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान
Hindi

राजनेता थे शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान

सुपरस्टार शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान राजनेता थे। उन्होंने 1957 में गुड़गांव से लोकसभा चुनाव लड़ा था।

Image credits: Social Media
किसके खिलाफ खड़े हुए थे शाहरुख़ खान के पिता
Hindi

किसके खिलाफ खड़े हुए थे शाहरुख़ खान के पिता

शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के खिलाफ खड़े हुए थे। मौलाना आज़ाद आमिर खान के ग्रेट ग्रैंड अंकल (चाचा परदादा) थे।

Image credits: Social Media
दो कैंडिडेट्स में बंट गए थे गुड़गांव सीट के वोट
Hindi

दो कैंडिडेट्स में बंट गए थे गुड़गांव सीट के वोट

एक रिपोर्ट के मुताबिक़,1957 में गुड़गांव सीट पर दूसरे लोकसभा चुनाव हुए थे। इस दौरान जो भी वोट पड़े थे, वे कांग्रेस के अबुल कलाम आज़ाद और बीजेएस कैंडिडेट मूलचंद के बीच बंट गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान के पिता को कितने वोट मिले थे

रिपोर्ट के मुताबिक़, चुनाव में अबुल कलाम आज़ाद को 191221 वोट और मूलचंद को 95553 वोट मिले थे। दिलचस्प बात यह है कि SRK के पिता मीर ताज मोहम्मद खान को एक भी वोट नहीं मिला था।

Image credits: Social Media
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा SRK के पिता को लेकर दावा

SRK के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के 1957 में आमिर खान के ग्रेट ग्रैंड अंकल अबुल कलाम आज़ाद के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

इंटरनेट यूजर पोस्ट देख ले रहे शाहरुख़ खान-आमिर खान के मजे

पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लाफिंग इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, "दोनों (शाहरुख़-आमिर) के बीच राइवलरी उनके पैदा होने से पहले ही शुरू हो गई थी।

Image credits: Social Media

August BO: सबसे फिसद्दी रहा 2022, स्त्री 2 हिट फिर भी TOP पर 2024 नहीं

किसी से इश्क किसी से पंगा, कौन है ये हीरो जो FLOP के बावजूद करोड़पति

दीपिका पादुकोण के बेबी बंप की 14 लेटेस्ट Pics, जानिए कब है डिलीवरी?

एकसाथ 2 से इश्क, दोनों को बनाया बेवकूफ, ऐश्वर्या राय पर किसका अटैक?