सुपरस्टार शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान राजनेता थे। उन्होंने 1957 में गुड़गांव से लोकसभा चुनाव लड़ा था।
शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के खिलाफ खड़े हुए थे। मौलाना आज़ाद आमिर खान के ग्रेट ग्रैंड अंकल (चाचा परदादा) थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़,1957 में गुड़गांव सीट पर दूसरे लोकसभा चुनाव हुए थे। इस दौरान जो भी वोट पड़े थे, वे कांग्रेस के अबुल कलाम आज़ाद और बीजेएस कैंडिडेट मूलचंद के बीच बंट गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक़, चुनाव में अबुल कलाम आज़ाद को 191221 वोट और मूलचंद को 95553 वोट मिले थे। दिलचस्प बात यह है कि SRK के पिता मीर ताज मोहम्मद खान को एक भी वोट नहीं मिला था।
SRK के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के 1957 में आमिर खान के ग्रेट ग्रैंड अंकल अबुल कलाम आज़ाद के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया जा रहा है।
पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लाफिंग इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, "दोनों (शाहरुख़-आमिर) के बीच राइवलरी उनके पैदा होने से पहले ही शुरू हो गई थी।