2024 का अगस्त महीना खास रहा क्योंकि स्त्री 2 ने ताबड़तोड़ कमाई की। इस पैकेज में पिछले 10 साल का अगस्त का रिकॉर्ड दिखा रहे हैं, जानते हैं कौन सा साल सबसे बेहतर रहा।
इस साल अगस्त में आई स्त्री 2 ने शानदार कमाई और अभी भी कर रहीं हैं। इसी महीने आई खेल खेल में, वेदा, औरों में कहां दम था फिसड्डी रही। अगस्त में 517.84 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
साल 2023 के अगस्त महीने की बात करें तो इस महीने सनी देओल की गदर 2 ने धांसू कलेक्शन किया। वहीं, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने भी अच्छी कमाई की। इस मंथ 780.50 करोड़ कलेक्शन रहा।
अगस्त 2022 सबसे फिसड्डी रहा। इस साल अगस्त महीने में सिर्फ 158.40 करोड़ की ही कमाई हुई। इस दौरान लालसिह चड्ढा, रक्षाबंधन, दोबारा, लाइगर जैसी फिल्में आई थी।
अगस्त 2021 में कोविड का असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। 2021 के अगस्त में चेहरा के साथ कुछ फिल्में रिलीज हुई। वहीं, कुछ ओटीटी पर स्ट्रीम हुई। इस दौरान कमाई 30 करोड़ रही।
अगस्त 2020 की बात करें तो कोविड की वजह से फिल्में सिनेमाघरों की बजाए डिफरेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई।
अगस्त 2019 में बॉक्स ऑफिस पर 535.73 करोड़ का कलेक्शन हुआ। इस दौरान बाटला हाउस, मिशन मंगल, साहो, जबरिया जोड़ी जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं।
अगस्त 2018 में बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 380.86 करोड़ रही थी। इस दौरान फन्ने खां, गोल्ड, सत्यमेव जयते, यमला पगला दीवाना फिर से , स्त्री जैसी फिल्में आईं थीं।
2017 में अगस्त में कुल कमाई 307.56 करोड़ हुई थी। इस दौरान टॉयलेट एक प्रेमकथा, कैदी बैंड, जब हैरी मेट सेजल, ए जेंटलमैन जैसी फिल्में आईं थीं।
अगस्त 2016 में बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 252.92 करोड़ रहा। इस दौरान फीवर, रुस्तम, फ्लाइंग जाट, मोहनजो दड़ो जैसी फिल्में रिलीज हुईं।
अगस्त 2015 में 172.38 करोड़ का कलेक्शन हुआ था। इस दौरान ब्रदर्स, ऑल इज वेल, फैंटम, मांझी, बागीस्तान जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं।