Hindi

August BO: सबसे फिसद्दी रहा 2022, स्त्री 2 हिट फिर भी TOP पर 2024 नहीं

Hindi

अगस्त में रिलीज हुई फिल्मों का हाल

2024 का अगस्त महीना खास रहा क्योंकि स्त्री 2 ने ताबड़तोड़ कमाई की। इस पैकेज में पिछले 10 साल का अगस्त का रिकॉर्ड दिखा रहे हैं, जानते हैं कौन सा साल सबसे बेहतर रहा।

Image credits: instagram
Hindi

साल 2024

इस साल अगस्त में आई स्त्री 2 ने शानदार कमाई और अभी भी कर रहीं हैं। इसी महीने आई खेल खेल में, वेदा, औरों में कहां दम था फिसड्डी रही। अगस्त में 517.84 करोड़ का कलेक्शन हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

साल 2023

साल 2023 के अगस्त महीने की बात करें तो इस महीने सनी देओल की गदर 2 ने धांसू कलेक्शन किया। वहीं, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने भी अच्छी कमाई की। इस मंथ 780.50 करोड़ कलेक्शन रहा।

Image credits: instagram
Hindi

अगस्त 2022

अगस्त 2022 सबसे फिसड्डी रहा। इस साल अगस्त महीने में सिर्फ 158.40 करोड़ की ही कमाई हुई। इस दौरान लालसिह चड्ढा, रक्षाबंधन, दोबारा, लाइगर जैसी फिल्में आई थी।

Image credits: instagram
Hindi

अगस्त 2021

अगस्त 2021 में कोविड का असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। 2021 के अगस्त में चेहरा के साथ कुछ फिल्में रिलीज हुई। वहीं, कुछ ओटीटी पर स्ट्रीम हुई। इस दौरान कमाई 30 करोड़ रही।

Image credits: instagram
Hindi

अगस्त 2020

अगस्त 2020 की बात करें तो कोविड की वजह से फिल्में सिनेमाघरों की बजाए डिफरेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई।

Image credits: instagram
Hindi

अगस्त 2019

अगस्त 2019 में बॉक्स ऑफिस पर 535.73 करोड़ का कलेक्शन हुआ। इस दौरान बाटला हाउस, मिशन मंगल, साहो, जबरिया जोड़ी जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

अगस्त 2018

अगस्त 2018 में बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 380.86 करोड़ रही थी। इस दौरान फन्ने खां, गोल्ड, सत्यमेव जयते, यमला पगला दीवाना फिर से , स्त्री जैसी फिल्में आईं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

अगस्त 2017

2017 में अगस्त में कुल कमाई 307.56 करोड़ हुई थी। इस दौरान टॉयलेट एक प्रेमकथा, कैदी बैंड, जब हैरी मेट सेजल, ए जेंटलमैन जैसी फिल्में आईं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

अगस्त 2016

अगस्त 2016 में बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 252.92 करोड़ रहा। इस दौरान फीवर, रुस्तम, फ्लाइंग जाट, मोहनजो दड़ो जैसी फिल्में रिलीज हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

अगस्त 2015

अगस्त 2015 में 172.38 करोड़ का कलेक्शन हुआ था। इस दौरान ब्रदर्स, ऑल इज वेल, फैंटम, मांझी, बागीस्तान जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं।

Image credits: instagram

किसी से इश्क किसी से पंगा, कौन है ये हीरो जो FLOP के बावजूद करोड़पति

दीपिका पादुकोण के बेबी बंप की 14 लेटेस्ट Pics, जानिए कब है डिलीवरी?

एकसाथ 2 से इश्क, दोनों को बनाया बेवकूफ, ऐश्वर्या राय पर किसका अटैक?

Gadar 2 को पछाड़ 700 CR क्लब में पहुंची Stree 2, 7 मूवी पहले से मौजूद