Hindi

Gadar 2 को पछाड़ 700 CR क्लब में पहुंची Stree 2, 7 मूवी पहले से मौजूद

Hindi

वर्ल्डवाइड 700 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'Stree 2'

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने 18 दिन में दुनियाभर में ग्रॉस 714.8 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी देओल की 'ग़दर 2' को दी 'स्त्री 2' ने पटखनी

'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'ग़दर 2' को पीछे छोड़ दिया है। 'ग़दर 2' ने दुनियाभर में 691.08 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

700 करोड़ कमाने वाली 8वीं फिल्म बनी 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' वर्ल्डवाइड कमाई 700 करोड़+ कमाने वाली 8वीं फिल्म साबित हुई है। इस लिस्ट में पीके, सीक्रेट सुपरस्टार, एनिमल, बजरंगी भाईजान, पठान, जवान और दंगल पहले से मौजूद हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

700 करोड़ क्लब में शामिल अन्य फिल्मों का कलेक्शन

दंगल (1968.03 CR), जवान (1148.32 CR), पठान (1050.3 CR), बजरंगी भाईजान (918.18 CR), एनिमल (917.82 CR), सीक्रेट सुपरस्टार (875.78 CR) और पीके (769.89 CR)।

Image credits: Social Media
Hindi

पीके को पछाड़ सकती है 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म अगले वीकेंड तक आमिर खान स्टारर 'पीके' के कलेक्शन को पछाड़ सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना है 'स्त्री 2' का बजट

रिपोर्ट्स की मानें तो 'स्त्री 2' का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म 1091 फीसदी के प्रॉफिट में पहुंच चुकी है।

Image credits: Social Media

फिर से रिलीज हो रहीं ये 6 शानदार मूवी, इनमें 2 SRK की, नोट कर लें Date

देश की सबसे अमीर हीरोइन, दौलत इतनी खरीद ले SRK के मन्नत जैसे 23 बंगले

अधूरी रही मेरी-ऐश्वर्या राय की Love Story..किसने कही ऐसी बात और क्यों?

2024 के सबसे कमाऊ STARS, NO. 2 पर श्रद्धा कपूर तो TOP पर कौन