फिर से रिलीज हो रहीं ये 6 शानदार मूवी, इनमें 2 SRK की, नोट कर लें Date
Bollywood Sep 01 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
वीर जारा (2004)
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़, शाहरुख़ खान और प्रिटी जिंटा स्टारर यह सुपरहिट फिल्म 13 सितम्बर को फिर थिएटर्स में दस्तक देगी। डिमांड के आधार पर थिएटर्स में इसके सिलेक्टेड शो होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
परदेस (1997)
इस हिट फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ महिमा चौधरी और अपूर्व अग्निहोत्री की भी मुख्य भूमिका है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 20 या फिर 27 सितम्बर को दोबारा रिलीज की जा सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ताल (1999)
अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म सेमी हिट रही थी। मेकर्स एक बार फिर इसे थिएटर्स में ला रहे हैं और इसकी री-रिलीज डेट 20 सितम्बर है।
Image credits: Social Media
Hindi
तेज़ाब (1998)
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर यह ब्लॉकबस्टर फिल्म अगले महीने के सेकंड हाफ में फिर पर्दे पर आ सकती है। हालांकि, फाइनल रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
तुम्बाड़ (2018)
सोहम शाह स्टारर यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसे पहले 30 अगस्त को फिर से रिलीज किया जाना था। लेकिन अब चर्चा है कि यह 13 सितम्बर को फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ये पुरानी फ़िल्में हाल ही में दोबारा रिलीज हुईं
हाल ही सलमान खान की 'मैंने प्यार किया', तृप्ति डिमरी- अविनाश तिवारी की लैला मजनूं' और आर. माधवन की 'रहना है तेरे दिल में' फिर से सिनेमाघरों में आईं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।