56 साल के अक्षय कुमार की सॉलिड बॉडी का राज है 2000 साल पुरानी 1 ट्रिक
Bollywood Aug 31 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
56 साल के हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार 56 साल के हैं और इस उम्र में उनमें 26 साल वाली एनर्जी देखने को मिलती है। बॉलीवुड में अक्षय की फिटनेस के सभी कायल है।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार करते हैं रेग्यूलर वर्कआउट
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर काफी पजेसिव हैं। वे रेग्यूलर बेसेस पर वर्कआउट करते हैं। वर्कआउट रूटीन वे कभी मिस नहीं करते।
Image credits: instagram
Hindi
वर्कआउट के साथ खेलते भी हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार तगड़ा वर्कआउट तो करते ही हैं, साथ ही वे खेलने पर भी पूरा फोकस करते हैं। वे बास्केटबॉल खेलना पसंद करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्विमिंग करते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार फिजिकल फिटनेस के लिए स्विमिंग करते हैं। इसके अलावा डिफरेंट योगासन और मेडीटेशन भी करते हैं। यदि वे वर्कआउट न कर पाए तो वॉकिंग करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार की फिटनेस का राज
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर कई बार बता चुके हैं कि वे सही डाइट और वक्त पर उठना उनके रूटीन में शामिल हैं। पर इससे अलग एक और सीक्रेट है।
Image credits: instagram
Hindi
इस टेक्निक से फिट रहते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए 2000 साल पुरानी टेक्निक यूज करते हैं। ये तकनीक है पारंपरिक मुद्गल। उनके पिता भी इसी टेक्निक का यूज करते थे।
Image credits: instagram
Hindi
6 किलो का अक्षय कुमार का लकड़ी का मुद्गल
अक्षय कुमार वर्कआउट के साथ लकड़ी के मुद्गल से भी रोज एक्सरसाइज करते हैं, जो उन्हें फिट रखता है। ये मुद्गल उनके पिता है और इसका वजन 6 किलो है।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार का डाइट प्लान
अक्षय कुमार सुबह मिल्क शेक या फिर जूस पीते, अंडा और पराठा खाते हैं। लंच में वे उबला हुआ चिकन या मिक्स सब्जियां, दाल और दही खाते हैं। डिनर में हरी सब्जियां, सूप और सलाद लेते हैं।