Hindi

पेटीकोट उठाओ और...', वह सीन, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म ही छोड़ दी थी

Hindi

47 साल की हुईं चित्रांगदा सिंह

30 अगस्त 1976 को जोधपुर, राजस्थान में जन्मी चित्रांगदा सिंह 47 साल की हो गई हैं। वे 2005 से लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं और इस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जब चित्रांगदा सिंह ने बीच में ही छोड़ी थी एक फिल्म

यह तब की बात है, जब चित्रांगदा सिंह फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकनाज़' में काम कर रही थीं, जिसका निर्देशन कुशान नंदी ने किया था। चित्रांगदा ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर क्यों चित्रांगदा सिंह ने बीच में ही छोड़ी थी 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़'

चित्रांगदा सिंह ने एक बातचीत में 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' छोड़ने की पीछे की वजह बताई थी। उनकी मानें तो फिल्म के डायरेक्टर कुशान नंदी ने उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कुशान नंदी ने चित्रांगदा सिंह के साथ क्या कहा था?

चित्रांगदा ने एक न्यूज पेपर को बताया था, "जब मैं फिल्म (बाबूमोशाय बंदूकबाज़) कर रही थी, तब अचानक वे एक उत्तेजक सीन लेकर आए और उसे नवाज़ुद्दीन के साथ करने को कहा।"

Image credits: Instagram
Hindi

डायरेक्टर ने चित्रांगदा सिंह को दिया था यह आदेश

बकौल चित्रांगदा, "डायरेक्टर ने आदेश दिया, 'अपना पेटीकोट उठाओ और रगड़ो अपने आप को।' कौन ऐसे बात करता है। वह बहुत घटिया था। मैं भड़की और वहां से चली गई।"

Image credits: Instagram
Hindi

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने नहीं किया डायरेक्टर के शब्दों का विरोध

चित्रांगदा सिंह ने बातचीत में यह भी कहा था, "नवाज़ वहां थे, DOP वहां थे, एक महिला प्रोड्यूसर वहां थी, लेकिन कोई मेरे लिए खड़ा नहीं हुआ।

Image credits: Instagram
Hindi

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने दिया था आपत्तिजनक बयान?

चित्रांगदा के मुताबिक़, फिल्म रिलीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां मेकर्स ने उनके बाहर होने को सही ठहराया तो एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान नवाज़ ने कहा था- हमने तो दो बार मजे कर लिए।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकर्स ने चित्रांगदा सिंह के आरोपों को बताया था गलत

दूसरी ओर 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' के मेकर्स ने दावा किया था कि चित्रांगदा पहल ही सीन शूट कर चुकी थीं। उन्हें सीन नहीं, बल्कि स्क्रिप्ट से दिक्कत थी और वे इसमें कुछ बदलाव चाहती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

किसने किया था चित्रांगदा सिंह को रिप्लेस

'बाबूमोशाय बंदूकनाज़' 25 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बिदिता बाग़ ने चित्रांगदा सिंह को रिप्लेस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: Instagram

Stree 2 ने रिलीज के 15 दिनों में तोड़े ये 8 Record, जानकर होगी हैरानी

पहली बार Hurun India Rich List में SRK, इन 2 वजह से 7300Cr हुई संपत्ति

Sex करो, हीरोइन बना दूंगा...वह कांड, जिससे बॉलीवुड हुआ था शर्मसार!

पैलेस से कम नहीं है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर, यहां देखें INSIDE फोटोज