30 अगस्त 1976 को जोधपुर, राजस्थान में जन्मी चित्रांगदा सिंह 47 साल की हो गई हैं। वे 2005 से लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं और इस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
यह तब की बात है, जब चित्रांगदा सिंह फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकनाज़' में काम कर रही थीं, जिसका निर्देशन कुशान नंदी ने किया था। चित्रांगदा ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी।
चित्रांगदा सिंह ने एक बातचीत में 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' छोड़ने की पीछे की वजह बताई थी। उनकी मानें तो फिल्म के डायरेक्टर कुशान नंदी ने उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था।
चित्रांगदा ने एक न्यूज पेपर को बताया था, "जब मैं फिल्म (बाबूमोशाय बंदूकबाज़) कर रही थी, तब अचानक वे एक उत्तेजक सीन लेकर आए और उसे नवाज़ुद्दीन के साथ करने को कहा।"
बकौल चित्रांगदा, "डायरेक्टर ने आदेश दिया, 'अपना पेटीकोट उठाओ और रगड़ो अपने आप को।' कौन ऐसे बात करता है। वह बहुत घटिया था। मैं भड़की और वहां से चली गई।"
चित्रांगदा सिंह ने बातचीत में यह भी कहा था, "नवाज़ वहां थे, DOP वहां थे, एक महिला प्रोड्यूसर वहां थी, लेकिन कोई मेरे लिए खड़ा नहीं हुआ।
चित्रांगदा के मुताबिक़, फिल्म रिलीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां मेकर्स ने उनके बाहर होने को सही ठहराया तो एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान नवाज़ ने कहा था- हमने तो दो बार मजे कर लिए।
दूसरी ओर 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' के मेकर्स ने दावा किया था कि चित्रांगदा पहल ही सीन शूट कर चुकी थीं। उन्हें सीन नहीं, बल्कि स्क्रिप्ट से दिक्कत थी और वे इसमें कुछ बदलाव चाहती थीं।
'बाबूमोशाय बंदूकनाज़' 25 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बिदिता बाग़ ने चित्रांगदा सिंह को रिप्लेस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।