शक्ति कपूर बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर और विलेन्स में से एक हैं। लेकिन उनकी लाइफ की एक ऐसी कहानी भी है, जिसने उन्हें सबसे ज्यादा बदनाम किया था।
यह 2005 की बात है। तब शक्ति कपूर पर कास्टिंग काउच यानी काम के बदले सेक्स की डिमांड के आरोप लगे थे। यह वह दौर था, जब इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बहस छिड़ी हुई थी।
2005 में एक न्यूज चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किया गया था। चैनल ने जब यह वीडियो जारी किया तो शक्ति कपूर एक लड़की (रिपोर्टर) से काम के बदले सेक्स की डिमांड करते दिखाई दिए थे।
वीडियो में शक्ति रिपोर्टर से कह रहे थे, "मैं तुमसे प्यार करना चाहता हूं। अगर तुम इस (फिल्म) लाइन में आना चाहती हो तो तुम्हे वह करना पड़ेगा, जो मैं तुम्हे करने के लिए कह रहा हूं।"
शक्ति ने दावा किया था कि वे 3 टॉप एक्ट्रेसेस संग सो चुके। अपनी डिमांड सही ठहराने उन्होंने ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी का नाम लिया और कहा कि टॉप पर पहुंचने उन्होंने भी ऐसा किया था।
स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद शक्ति कपूर पर फिल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने इंडस्ट्री में काम करने पर पाबंदी लगा दी थी।
विवाद बढ़ता देख और फिल्म इंडस्ट्री में बैन लगने के बाद शक्ति कपूर सामने आए और पूरी फिल्म बिरादरी से माफ़ी मांगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।
शक्ति ने अपनी सफाई में कहा था कि चैनल ने उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है। उनके मुताबिक़, रिपोर्टर उन्हें 6 माह से धमका रही कि अगर वे उससे नहीं मिले तो वह ख़ुदकुशी कर लेगी।
शक्ति के मुताबिक़, महिला रिपोर्टर ने उन्हें एक होटल में मिलने के लिए कहा था। वे कहते हैं, "मैं होटल ट्यूलिप स्टार में उससे मिलने गया था।"
शक्ति ने आगे कहा था, "मैं संत या भगवान नहीं हूं, एक स्वस्थ आदमी हूं। मानता हूं कि मैंने गलत किया। लेकिन लड़की ने मुझे कुछ इशारे किए और सेक्स टॉक में शामिल होने के लिए उकसाया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो शक्ति कपूर अब तक 700 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे 'परछाई' और 'गिल्टी माइंड' जैसी वेब सीरीज और 'बिग बॉस 5' में भी दिख चुके हैं।