अधूरी रही मेरी-ऐश्वर्या राय की Love Story..किसने कही ऐसी बात और क्यों?
Bollywood Aug 31 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
फिल्म थांगलान को लेकर चर्चा में विक्रम
साउथ एक्टर विक्रम अपनी फिल्म थांगलान को लेकर चर्चा हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी को लेकर खुलासा किया।
Image credits: instagram
Hindi
विक्रम-ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री
विक्रम-ऐश्वर्या राय ने पोन्नियोइन सेलवन-रावण में साथ किया है। दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर शानदार रही। एक इंटरव्यू में विक्रम ने ऐश्वर्या संग अपनी अधूरी प्रेम कहानी पर बात की।
Image credits: instagram
Hindi
ऐश्वर्या राय संग रिश्ते पर बात
सिद्धार्थ कानन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रम ने स्क्रीन पर अपनी और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री और रियल लाइफ में उनके साथ रिलेशन को लेकर बात की
Image credits: instagram
Hindi
ऐश्वर्या राय के साथ शानदार केमिस्ट्री
विक्रम ने कहा-अभिषेक बच्चन करीबी दोस्त हैं, इसलिए उनकी फैमिली से अच्छी बॉन्डिंग है। बात ऐश्वर्या राय और मेरी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की करें तो ये बहुत अच्छी रही है।
Image credits: instagram
Hindi
अधूरी रहा प्यार- विक्रम
विक्रम ने बताया कि फिल्म रावण या पोन्नियिन सेलवन, दोनों में हमारे बीच एकतरफा प्यार था, दोनों में वह किसी और की पत्नी थी। दोनों ही फिल्मों में हमारी प्रेम कहानी अधूरी रही।
Image credits: instagram
Hindi
विक्रम-ऐश्वर्या राय की फिल्में
बता दें कि विक्रम-ऐश्वर्या राय की रावण खास नहीं रही, लेकिन पोन्नियिन सेलवन के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई। दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर मणिरत्नम है।
Image credits: instagram
Hindi
विक्रम की थंगलान ने कमाए 100Cr+
15 अगस्त को रिलीज हुई विक्रम की फिल्म थंगलान ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। ये एक क्शन-एडवेंचर मूवी है।
Image credits: instagram
Hindi
ऐश्वर्या राय का वर्कफ्रंट
बात ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की करें तो वे 2022-23 में पोन्नियिन सेलवन में नजर आईं थीं। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।