देश की सबसे अमीर हीरोइन, दौलत इतनी खरीद ले SRK के मन्नत जैसे 23 बंगले
Bollywood Sep 01 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस
हाल ही में हुरुन इंडिया ने अमीरों की लिस्ट रिवील की थी, जिसमें इंडिया में टॉप सबसे अमीर स्टार्स के नाम एक बॉलीवुड हसीना का नाम भी है।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है सबसे अमीर एक्ट्रेस
आपको बता दें कि 2024 में देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि जूही चावला है। हुरुन इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो जूही के पास 4600 करोड़ की संपत्ति है।
Image credits: instagram
Hindi
जूही की दौलत में बन जाए मन्नत जैसे 23 बंगले
आपको बता दें कि जूही चावला के पास इतनी दौलत है कि इसमें शाहरुख खान के मन्नत जैसे 23 बंगले बनाए या फिर खरीदे जा सकते हैं। SRK की बंगले की कीमत 200 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
जूही चावला की संपत्ति इजाफा
जूही चावला की संपत्ति की में इजाफा देखने को मिल रहा है। उनकी संपत्ति में इजाफा आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनकी हिस्सेदारी है। वे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में भी भागीदार हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जूही चावला की लग्जरी लाइफस्टाइल
जूही चावला चाहे अब फ्लॉप हो रही हैं, लेकिन वे लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। उनका मालाबार हिल्स पर 9 मंजिला आलीशान घर है, जो अंदर दिखने में काफी क्लासी है।
Image credits: instagram
Hindi
करोड़ों की कारों से चलती है जूही चावला
जूही चावला के पास करोड़ों की कीमत की कारें हैं। उनके पास एस्टन मार्टिन रैपिडे, BMW 7, मर्सिडीज-बेंज एस क्लास, जगुआर एक्सजे, पोर्श केयेन आदि कारें हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गुजरात में भी जूही चावला का बंगला
जूही चावला के पति जय मेहता का गुजरात में भी एक बंगला है। हाथ से तराशी गई चूना पत्थर की ईंटों से बनी इस हवेली को चन्ना दासवटे ने दोबारा डिजाइन किया है। ये बहुत ही खूबसूरत है।
Image credits: instagram
Hindi
जूही ने नहीं दी 15 साल से हिट फिल्म
जूही चावला अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वे अब लीड नहीं कैरेक्टर रो प्ले कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने 15 साल से कोई हिट फिल्म नहीं है।