Hindi

फिल्मों में टीचर्स बन छाए 8 STARS, जानें किसकी मूवी रही HIT किसकी FLOP

Hindi

1. शाहरुख खान

शाहरुख खान ने फिल्म मोहब्बतें में टीचर का रोल प्ले किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। 2000 में आई फिल्म का बजट 13 करोड़ था और कमाई 90 करोड़।

Image credits: instagram
Hindi

2. रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने फिल्म हिचकी में टीचर का किरदार निभाया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। 2018 में आई फिल्म का बजट 20 करोड़ था। वहीं, मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 215 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

3. सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने फिल्म मैं हूं ना में टीचर का रोल निभाया था। 2004 में आई फिल्म सुपरहिट रही थी। 15 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

4. अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन फिल्म ब्लैक में टीचर बने थे। 2005 में आई ये फिल्म भी हिट रही थी। फिल्म को 22 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 66.6 करोड़ का कारोबार किया था।

Image credits: instagram
Hindi

5. आमिर खान

फिल्म तारे जमीन पर में आमिर खान ने टीचर का किरदार निभाया था। 2007 में आई इस फिल्म का बजट 12 करोड़ था। वहीं, मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 131 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

6. ऋतिक रोशन

2019 में आई फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन ने टीचर का रोल प्ले किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी। 60 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 208.93 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

7. शाहिद कपूर

फिल्म पाठशाला में शाहिद कपूर ने टीचर का किरदार निभाया था। 2010 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। 14 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 17 करोड़ ही कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

8. करीना कपूर

करीना कपूर ने फिल्म कुर्बान में टीचर का किरदार निभाया था। 2009 में आई फिल्म का बजट 50 करोड़ था और इसने 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। मूवी फ्लॉप रही थी।

Image credits: instagram

IC814: सच्चाई से कोसों दूर मूवी, हाइजैक विमान के Crew ने बताई हकीकत

इस विलेन के बिना अधूरी थी 70s की फिल्में, रोहित शेट्टी से खास कनेक्शन

Stree 2 बनी सबसे कमाऊ Bollywood फिल्म, TOP 10 लिस्ट में इस NO. पर

इस एक्ट्रेस को मिली थी भयानक मौत, इसलिए बेटों को खटक रही थी बाप की GF