Hindi

सरेआम दागी गईं थीं इस STAR पर गोलियां, 1 बात न मानने की मिली थी सजा

Hindi

75 साल के हुए ऋतिक रोशन के पापा

ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन 75 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1949 में मुंबई में हुआ था। वे फिल्मी परिवार से हैं, उनके पिता रोशन जानेमाने संगीतकार रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हीरो बन नहीं चला राकेश रोशन का करियर

राकेश रोशन ने बतौर हीरो फिल्मों में डेब्यू किया था। शुरुआत में छोटे-मोटे रोल किए और फिर लीड हीरो बने, लेकिन खास कमाल नहीं दिखा पाए।

Image credits: instagram
Hindi

डायरेक्टर बने राकेश रोशन

कई फिल्मों में हीरो और साइड रोल करने के बाद राकेश रोशन ने 1987 में डायरेक्शन में कदम रखा और फिल्म खुदगर्ज बनाई। मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन ने दी हिट पर हिट

राकेश रोशन ने खुदगर्ज के बाद खून भरी मांग, किशन कन्हैया, किंग अंकल, करन अर्जुन, कोयला जैसी फिल्में बनाई। इनमें से ज्यादातर हिट रहीं।

Image credits: instagram
Hindi

बेटे के लिए बनाई कहो ना प्यार है

राकेश रोशन ने बेटे को लॉन्च करने फिल्म कहो ना प्यार है बनाई। फिल्म ने रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड्स बनाए और कई तोड़ दिए।

Image credits: instagram
Hindi

2000 में आई थी कहो ना प्यार है

2000 में आई राकेश रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है ने बॉक्स ऑफिस हिलकर रख दिया था। 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 80 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन पर दागी थी गोलियां

कहा जाता है कि कहो ना प्यार है हिट होने पर अंडरवर्ल्ड ने राकेश रोशन से फिल्म के प्रॉफिट से हिस्सा मांगा था। जब उन्होंने मना किया तो उनपर गोलियां चलवाई गई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

बच गई थी राकेश रोशन की जान

गोलियां लगने के बाद राकेश रोशन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था और उनकी जान बच गई थी। पिता के साथ हुए इस हादसे के बाद ऋतिक रोशन एक्टिंग छोड़ना चाहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

कृष 4 पर काम कर रहे राकेश रोशन

राकेश रोशन अपनी कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म कृष 4 पर काम कर रहे हैं। फिल्म जल्दी फ्लोर पर आएगी। बताया जा रहा कि इसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल में होंगी।

Image Credits: instagram