ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन 75 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1949 में मुंबई में हुआ था। वे फिल्मी परिवार से हैं, उनके पिता रोशन जानेमाने संगीतकार रहे हैं।
राकेश रोशन ने बतौर हीरो फिल्मों में डेब्यू किया था। शुरुआत में छोटे-मोटे रोल किए और फिर लीड हीरो बने, लेकिन खास कमाल नहीं दिखा पाए।
कई फिल्मों में हीरो और साइड रोल करने के बाद राकेश रोशन ने 1987 में डायरेक्शन में कदम रखा और फिल्म खुदगर्ज बनाई। मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।
राकेश रोशन ने खुदगर्ज के बाद खून भरी मांग, किशन कन्हैया, किंग अंकल, करन अर्जुन, कोयला जैसी फिल्में बनाई। इनमें से ज्यादातर हिट रहीं।
राकेश रोशन ने बेटे को लॉन्च करने फिल्म कहो ना प्यार है बनाई। फिल्म ने रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड्स बनाए और कई तोड़ दिए।
2000 में आई राकेश रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है ने बॉक्स ऑफिस हिलकर रख दिया था। 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 80 करोड़ कमाए थे।
कहा जाता है कि कहो ना प्यार है हिट होने पर अंडरवर्ल्ड ने राकेश रोशन से फिल्म के प्रॉफिट से हिस्सा मांगा था। जब उन्होंने मना किया तो उनपर गोलियां चलवाई गई थीं।
गोलियां लगने के बाद राकेश रोशन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था और उनकी जान बच गई थी। पिता के साथ हुए इस हादसे के बाद ऋतिक रोशन एक्टिंग छोड़ना चाहते थे।
राकेश रोशन अपनी कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म कृष 4 पर काम कर रहे हैं। फिल्म जल्दी फ्लोर पर आएगी। बताया जा रहा कि इसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल में होंगी।