Hindi

कौन है जिया खान, सिर्फ 3 मूवी में किया काम, जानें क्यों लगाई थी फांसी

Hindi

हीरोइन बनाना चाहती थी जिया खान

लंदन में पढ़ी-बढ़ी जिया खान मुंबई बॉलीवुड में अपना करियर बनाने आई थी। उन्हें शुरू से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था।

Image credits: Getty
Hindi

उर्मिला मातोंडकर से थी इंस्पायर

जिया खान जब 6 साल की थी तब उन्होंने उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला देखी थी। इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने तय किया था वह हीरोइन बनेगी।

Image credits: Getty
Hindi

16 की उम्र में मिली थी जिया खान को पहली फिल्म

जिया खान को 16 साल की उम्र में महेश भट्ट ने फिल्म तुमसा नहीं देखा ऑफर की थी। लेकिन बाद में भट्ट को लगा कि जिया रोल के लिए उतनी मैच्योर नहीं है और उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

18 की उम्र में किया जिया खान ने डेब्यू

जिया खान को 18 साल की उम्र में रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म निशब्द के लिए साइन किया। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। 

Image credits: Getty
Hindi

आमिर खान की फिल्म गजनी

जिया खान, आमिर खान की फिल्म गजनी में भी नजर आई। और इसके बाद उन्होंने मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल की। जिया ने करियर में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया।

Image credits: Getty
Hindi

2013 में किया सुसाइड

जिया खान, सूरज पंचोली के प्यार में थी। हालांकि, प्यार में उन्हें सिर्फ दर्द और धोखा ही मिला और इस वजह से वह काफी डिप्रेशन में थी। फिर एक दिन उन्होंने सुसाइड कर लिया।

Image credits: Getty
Hindi

जिया खान केस मं फंसे सूरज पंचोली

आत्महत्या करने से पहले जिया खान ने 6 पन्नों का लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने प्यार में मिले दर्द और तकलीफों को बयां किया था। इसी आधार पर सूरज को गिरफ्तार किया गया था। 

Image credits: Getty
Hindi

28 अप्रैल को होगी जिया खान केस की सुनवाई

जिया खान सुसाइड केस में 28 अप्रैल को सुनवाई होगी। सूरज पंचोली को जेल होगी या फिर वह बरी होंगे यह तो फैसला आने के बाद ही साफ हो पाएगा। 

Image credits: Getty

GQ 35 में छाई जाह्नवी कपूर, अजय देवगन की हीरोइन ने ढाया कहर, 10 PHOTOS

आलिया भट्ट ने फैंस को दिलाई गुलाबो सॉन्ग की याद, देखें स्टाइलिश फोटोज

अगर ऑफर ना ठुकरातीं तो ऐश्वर्या राय के खाते में होतीं ये 6 हिट फ़िल्में

मौनी रॉय के ट्रेडिशनल लुक ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, देखें PHOTOS