सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को एक्ट्रेस जिया खान की ख़ुदकुशी मामले में अहम फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को आरोपों से बरी कर दिया है।
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली से कहा, "सबूतों के अभाव के चलते आपको दोषी नहीं ठहाराया जा सकता। इसलिए आपको बरी किया जाता है।"
जिया खान की मां राबिया खान जाहिरतौर पर सीबीआई कोर्ट के फैसले से निराश हैं और वे अब इसे बड़ी अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर रही हैं।
CBI कोर्ट का फैसला आने के बाद जिया की मां राबिया के वकील ने कहा, "हम कोर्ट के फैसले की स्टडी करेंगे और फिर इसे हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
CBI कोर्ट ने जैसे ही सूरज पंचोली को निर्दोष करार दिया, वैसे ही अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहला रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा है, "सच हमेशा जीतता है।"
3 जून 2013 को जिया खान ने ख़ुदकुशी की। इसके कुछ दिन बाद उनकी मां राबिया ने सूरज पंचोली पर उनकी बेटी को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
जिया ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखा था, जो उनकी मौत के 4 दिन बाद उनके कमरे से मिला था। इसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए मारपीट, धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाए थे।