सीबीआई की विशेष अदालत ने 2013 में जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया।
32 साल के सूरज पंचोली, जो वर्तमान में जमानत पर बाहर थे, पर जिया खान सुसाइड केस में मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार की सुनवाई में वह बरी हो गए।
बेटे सूरज पंचोली के जिया खान आत्महत्या मामले में बरी होने के बाद मां जरीना खान वे कहा- आखिरकार, सत्यमेव जयते, भगवान महान हैं। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा था।
जरीना वहाब ने जिया खान केस से बरी हुए बेटे सूरज पंचोली को लेकर कहा- मेरे बेटे के लिए यह 10 साल का टॉर्चर, ट्रॉमा और कलंक रहे। कौन लौटाएगा उसके ये 10 साल।
12 अप्रैल, 2023 को अदालत में अपने अंतिम बयान में सूरज पंचोली ने कहा था कि उस पर एक झूठा मामला दर्ज किया गया था और वह उत्पीड़न का शिकार हुआ।
सलमान खान ने अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हीरो में सूरज पंचोली को मौका दिया। हालांकि, सूरज की यह डेब्यू फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।
जिया खान सुसाइड केस में फंसने के बाद सूरज पंचोली का करियर बर्बाद हो गया। उन्होंने हीरो के बाद सेटेलाइट शंकर और टाइम टू डांस दो फिल्मों में काम किया, जो फ्लॉप रही।