सीबीआई की विशेष अदालत ने 2013 में जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
सूरज पंचोली पर दर्ज था मामला
32 साल के सूरज पंचोली, जो वर्तमान में जमानत पर बाहर थे, पर जिया खान सुसाइड केस में मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार की सुनवाई में वह बरी हो गए।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
सूरज पंचोली की मां ने कहा- भगवान महान है
बेटे सूरज पंचोली के जिया खान आत्महत्या मामले में बरी होने के बाद मां जरीना खान वे कहा- आखिरकार, सत्यमेव जयते, भगवान महान हैं। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा था।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
कौन लौटाएगा बेटे के 10 साल- जरीना वहाब
जरीना वहाब ने जिया खान केस से बरी हुए बेटे सूरज पंचोली को लेकर कहा- मेरे बेटे के लिए यह 10 साल का टॉर्चर, ट्रॉमा और कलंक रहे। कौन लौटाएगा उसके ये 10 साल।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
सूरज पंचोली ने कहा था यह झूठा मामला है
12 अप्रैल, 2023 को अदालत में अपने अंतिम बयान में सूरज पंचोली ने कहा था कि उस पर एक झूठा मामला दर्ज किया गया था और वह उत्पीड़न का शिकार हुआ।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
सलमान खान ने दिया था सूरज पंचोली को मौका
सलमान खान ने अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हीरो में सूरज पंचोली को मौका दिया। हालांकि, सूरज की यह डेब्यू फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
बर्बाद हुआ सूरज पंचोली का करियर
जिया खान सुसाइड केस में फंसने के बाद सूरज पंचोली का करियर बर्बाद हो गया। उन्होंने हीरो के बाद सेटेलाइट शंकर और टाइम टू डांस दो फिल्मों में काम किया, जो फ्लॉप रही।