Hindi

एक एक्ट्रेस की मौत और अजय की जिंदगी में आ गईं काजोल, रोचक है लव स्टोरी

Hindi

काजोल का 50वां बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस उम्र के 50वें साल में पहुंच गई हैं। उनका जन्म 5 अगस्त 1974 को एक्ट्रेस तनुजा और फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी के घर मुंबई में हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

अजय देवगन की पत्नी हैं काजोल

काजोल सुपरस्टार अजय देवगन की पत्नी हैं। उनकी शादी 24 फ़रवरी 1999 को हुई थी। यह सेरेमनी मराठी रिवाज से अजय देवगन के घर हुई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद रोचक है अजय देवगन-काजोल की लव स्टोरी

अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी बेहद रोचक है। जब दोनों की पहली मुलाक़ात हुई थी, तब वे दोनों ही किसी और को डेट कर रहे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अजय देवगन से पहले किससे था काजोल का अफेयर?

रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन से पहले काजोल अपने अच्छे दोस्त कार्तिक मेहता को डेट कर रही थीं। वहीं कथिततौर पर अजय देवगन खुद से बेहद छोटी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में थे।

Image credits: Instagram
Hindi

इस फिल्म के सेट पर पहली बार मिले थे अजय-काजोल

अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाक़ात 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी और इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'गुंडाराज' के सेट पर उनका इश्क परवान चढ़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

दिव्या भारती की मौत के बाद काजोल को मिली थी 'हलचल'

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'हलचल' में पहले दिव्या भारती को कास्ट किया गया था। लेकिन 1993 में उनका अचानक निधन हो गया और उनकी जगह काजोल को कास्ट किया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

दो बच्चों की मां हैं काजोल

काजोल-अजय के 2 बच्चे बेटी न्यासा (जन्म 20 अप्रैल 2003), बेटा युग देवगन (13 सितम्बर 2010) हैं। हालांकि, 2001 में काजोल पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन उन्हें मिसकैरेज हो गया था।

Image credits: Instagram

32 साल के करियर में काजोल ने पति अजय देवगन संग की 9 फिल्में, बस 3 HIT

60Cr के आलीशान बंगले में रहती है काजोल, इतनी प्रॉपर्टी की है मालकिन

फ़िल्में छोड़ेंगे आमिर खान? बेटे जुनैद ने किया यह खुलासा

बहू ऐश्वर्या राय संग कैसा है अमिताभ का रिश्ता? जया बच्चन का बयान वायरल