बहू ऐश्वर्या राय संग कैसा है अमिताभ का रिश्ता? जया बच्चन का बयान वायरल
Bollywood Aug 04 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
जया बच्चन का बयान हुआ वायरल
बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के तलाक की अटकलों के बीच जया बच्चन का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पति अमिताभ के ऐश्वर्या संग रिश्ते पर बात की।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या का रिश्ता कैसा है?
जया बच्चन ने करन जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करन' के एक एपिसोड में बताया था कि अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी श्वेता नंदा की तरह ही बेटी मानते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या था जया बच्चन का पूरा बयान
बकौल जया, "जब भी वे (अमिताभ) उसे (ऐश्वर्या) को देखते हैं , खुश हो जाते हैं। उन्होंने कभी ऐश्वर्या को बहू की नज़र से नहीं देखा। उन्होंने हमेशा उसे बेटी की तरह देखा है।"
Image credits: Social Media
Hindi
'ऐश्वर्या ने परिवार में श्वेता की जगह भरी'
जया बच्चन ने आगे कहा, "अमितजी जब भी उसे देखते हैं, ऐसा लगता है जैसे वे श्वेता को घर आते देख रहे हैं। उनकी आंखें चमक उठती हैं। श्वेता के जाने से जो खालीपन आया है, वह उसे भर देगी।"
Image credits: Social Media
Hindi
कैसे उड़ी अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबर?
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में जब ऐश्वर्या बच्चन फैमिली संग ना दिख अलग से बेटी आराध्या संग पहुंचीं तो अभिषेक और उनके बीच सब ठीक ना होने की अटकलें लगने लगीं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिषेक बच्चन ने तलाक पर पोस्ट लाइक कर फैलाई सनसनी
इसी बीच अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लाइक की, जिसमें लिखा था कि जब प्यार आसान नहीं रहता तो शादीशुदा जोड़े अलग होने लगते हैं। साथ ही पूछा था कि तलाक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
Image credits: instagram
Hindi
17 साल पहले हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल हो चुके हैं। 2007 में कपल की शादी मुंबई में हुई थी और 2011 में उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हो गया था।