Friendship Day: बॉलीवुड के जिगरी दोस्त जो एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान
Bollywood Aug 04 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. करीना कपूर-मलाइका अरोड़ा
करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा जिगरी दोस्त हैं। दोनों को साथ में कई बार पार्टी एन्जॉय करते और घूमते देखा जाता है। दोनों कई बार आउटिंग पर भी साथ में जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. सलमान खान-बॉबी देओल
सलमान खान और बॉबी देओल में भी खूब याराना है। सलमान ने बॉबी की उस वक्त फिल्म ऑफर कर मदद की थी, जब उनके पास कोई काम नहीं था।
Image credits: instagram
Hindi
3. शाहरुख खान-काजोल
शाहरुख खान और काजोल की दोस्तों के बारे में कौन नहीं जानता है। जब भी दोनों मिलते है खूब मस्ती-मजाक करते हैं। बता दें कि दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में साथ में दी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. अजय देवगन-तब्बू
अजय देवगन और तब्बू की दोस्ती तब है जब दोनों ने ही फिल्मों में काम करना शुरू नहीं किया था। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. जाह्नवी कपूर- सारा अली खान
जाह्नवी कपूर और सारा अली खान भी जिगरी दोस्त है। दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की लेकिन दोनों को अक्सर साथ में वेकेशन मनाते और जिम में वर्कआउट करते देखा जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
6. शाहरुख खान-जूही चावला
शाहरुख खान और जूही चावला में गहरा याराना है। दोनों ने फिल्में तो साथ की है इसके अलावा दोनों बिजनेस पार्टनर्स भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
7. अर्जुन कपूर-रणवीर सिंह
फिल्म गुंडे में साथ रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दोस्ती जिस तरह से दिखाई गई, उसी तरह वे असल जिंदगी में भी एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
8. अयान मुखर्जी-रणबीर कपूर
रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी स्कूल से ही पक्के दोस्त हैं। अयान ने अभी तक जितनी भी फिल्में बनाई उसमें लीड रोल में रणबीर ही रहे हैं।