कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में अपने होम टाउन मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर राजनीति में भी कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं।
कंगना रनौत जब दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो एक सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी की।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके घटना की डिटेल शेयर की है।
कंगना ने बताया कि उन्हें कई सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं कि वे सुरक्षित तो हैं, तो वे कहना चाहती हैं, वे एकदम परफेक्ट हैं।
कंगना ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान उनके साथ बड़ा हादसा हुआ है। वे जब आगे बढ़ रहीं थीं तो सिक्योरिटी केबिन में एक महिला सीआईएसएफ अचानक से उग्र हो गई।
कंगना ने आगे बताया कि इस महिला सीआईएसएफ कर्मचारी ने उनके साइड फेस पर हिट किया ।
कंगना ने महिला सीआईएसएफ कर्मचारी से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो वह बोली फॉर्मर प्रोटेस्ट की सपोर्टर है,और उसे इसके खिलाफ कोई बयान बर्दास्त नहीं है।
इसके बाद कंगना ने कहा कि पंजाब में लगातार उग्रवाद और आतंकवाद बढ़ रहा है, जिसे रोकना बेहद जरुरी है।