Hindi

Kangana Ranaut को CISF कर्मचारी ने क्यों मारा थप्पड़, खुद बताई वजह

Hindi

मंडी से सांसद बनी कंगना रनौत

कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में अपने होम टाउन मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर राजनीति में भी कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं।

Image credits: @varindertchawla instagram
Hindi

CISF कर्मचारी ने जड़ा थप्पड़

कंगना रनौत जब दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो एक सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी की।

Image credits: @varindertchawla instagram
Hindi

कंगना वीडियो शेयर कर दी इंफर्मेशन

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके घटना की डिटेल शेयर की है।

Image credits: @varindertchawla instagram
Hindi

कंगना के फैंस हुए चिंतित

कंगना ने बताया कि उन्हें कई सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं कि वे सुरक्षित तो हैं, तो वे कहना चाहती हैं, वे एकदम परफेक्ट हैं।

Image credits: @varindertchawla instagram
Hindi

CISF कर्मचारी अचानक हो गई उग्र

कंगना ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान उनके साथ बड़ा हादसा हुआ है। वे जब आगे बढ़ रहीं थीं तो सिक्योरिटी केबिन में एक महिला सीआईएसएफ अचानक से उग्र हो गई।

Image credits: @varindertchawla instagram
Hindi

कंगना के चेहरे को किया टारगेट

कंगना ने आगे बताया कि इस महिला सीआईएसएफ कर्मचारी ने उनके साइड फेस पर हिट किया ।

Image credits: instagram
Hindi

इस वजह से उग्र हो गई सीआईएसएफ कर्मचारी

कंगना ने महिला सीआईएसएफ कर्मचारी से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो वह बोली फॉर्मर प्रोटेस्ट की सपोर्टर है,और उसे इसके खिलाफ कोई बयान बर्दास्त नहीं है।

Image credits: @varindertchawla instagram
Hindi

कंगना ने उठाया उग्रवाद का मुद्दा

इसके बाद कंगना ने कहा कि पंजाब में लगातार उग्रवाद और आतंकवाद बढ़ रहा है, जिसे रोकना बेहद जरुरी है।

Image Credits: instagram