बॉलीवुड एक्ट्रेस से भारतीय जनता पार्टी की नेता बनी कंगना रनौत इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वे हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ रही हैं।
कंगना रनौत ने हालिया रैली में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा। उनके मुताबिक़, यहां के प्रभावशाली लोगों ने उनके लिए मुश्किलात पैदा की।
बकौल कंगना, "ऐसे राजा बेटा मुझे बहुत मिले। यहीं नहीं, हर जगह मिले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी इन राजा बेटों को मुझसे बड़ी प्रॉब्लम थी। वहां पर महिलाओं का शोषण करने का प्रचलन था।"
कंगना कहती हैं, "मैंने आवाज़ उठाई तो शराब, ड्रग्स के नशे आदी वंशवादी, परिवारवादी पप्पुओं ने मुझे डराया, धमकाया, नोटिस भेजा और जेल भेजने की कोशिश की। लेकिन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सके।"
बकौल कंगना, "इन्होंने मुझे ख़त्म नहीं किया, मैंने ऐसी फ़िल्में बनाई कि अपनी फिल्मों से ही हीरो ख़त्म कर दिए। मेरा साथ भारत की जनता ने दिया और मेरी फिल्मों को सफल बनाया।"
मंडी से कंगना रनौत के अपोजिट कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। कंगना ने अपनी हालिया चुनावी रैली में बिना लिए उन पर जमकर निशाना साधा।
बकौल कंगना, "मैं मुझे धमका रहे पप्पुओं को चुनौती देती हूं कि ये तुम्हारे बाप-दादाओं की रियासत नहीं, जो धमका कर बाहर भेज दोगे। मैं गरीब घर की बेटी, चुनाव लडूंगी और बार-बार जीतूंगी।"