कंगना रनौत से भविष्य में सलमान खान के साथ काम करने पर सवाल पूछ गया तो इमरजेंसी एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला जवाब दिया है।
कंगना रनौत ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपने रिलेशन के बारे में खुल कर बात की है और उन्हें "अच्छा दोस्त" बताया है।
कंगना रनौत ने बताया है कि उन्हें और सलमान के पास साथ काम करने के कई मौके मिले थे, लेकिन किसी तरह बात नहीं बन पाई।
फैशन एक्ट्रेस ने सलमान खान को इस समय का सबसे पॉप्युलर एक्टर बताया है। कंगना ने भाईजान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
वहीं सलमान खाने के जान के पीछे पड़े लोगों का नाम ना लेते हुए कंगना रनौत न कहा कि अब जिन लोगों की आंखों में वो खटकते हैं, वो तो उनसे नफ़रत करेंगे।
'इमरजेंसी' मूवी का डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है। वहीं फिल्म में उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।
PHOTOS:सी-फेसिंग बंगले में रहती हैं रवीना टंडन, देखें ड्रीम होम की झलक
बैकलेस टॉप-जीन्स में इस हसीना ने मारे पोज, देखने वालों की बढ़ी धड़कन
जवानी में ऐसी दिखती थी 57 साल की माधुरी दीक्षित, कातिलाना हैं ये 8 PIX
सलमान खान के बच्चों की मां बन जाओ...वो एक्ट्रेस जिसे मिला शॉकिंग ऑफर!