Hindi

सलमान खान के बच्चों की मां बन जाओ...वो एक्ट्रेस जिसे मिला शॉकिंग ऑफर!

अमीषा पटेल ने एक हालिया बातचीत में सुपरस्टार सलमान खान को मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में शामिल बताया और खुलासा किया कि कैसे लोग उन्हें उनके बच्चों की मां बनने के लिए कहने लगे थे।

Hindi

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर

60 साल के होने जा रहे सलमान खान को आज भी देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में गिना जाता है। एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी एक हालिया बातचीत में इसका जिक्र किया।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग चाहते हैं अमीषा पटेल करें सलमान खान से शादी?

अमीषा पटेल हाल ही में करण सिंह छाबड़ा के पॉडकास्ट 'कीन टू नो विद करण' पर मौजूद थीं। इस दौरान करण ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोग चाहते हैं कि अमीषा सलमान से शादी करें।

Image credits: Youtube Print Shot
Hindi

अमीषा पटेल ने किया शॉकिंग खुलासा

करण की बात सुन अमीषा पटेल बोलीं, "मुझे इतने सारे कमेंट आते हैं कि मैम आप सलमान खान से शादी कर लो, क्योंकि कम से कम अच्छे दिखने वाले बच्चे होंगे।"

Image credits: Youtube Print Shot
Hindi

अमीषा पटेल से सलमान खान के बच्चे क्यों चाहते हैं लोग?

बकौल अमीषा, "वे लिखते हैं कि मैम अगर आप उनसे प्यार भी नहीं करती हैं, फिर भी आप शादी कर लो और हम लोगों को गुड लुकिंग बच्चे दे दो, ताकि हम खुश रहें। बस इसी वजह से कर लो।"

Image credits: Youtube Print Shot
Hindi

लोगों की डिमांड पर कैसा होता है सलमान खान का रिएक्शन

अमीषा की मानें तो लोगों की इस डिमांड पर सलमान और वे बहुत हंसते हैं। बता दें कि सलमान खान और अमीषा पटेल ने फ्लॉप फिल्म 'ये है जलवा'(2002) में साथ काम किया था।

Image credits: Youtube Print Shot

Flower से Fire बनी '12वीं फेल' एक्ट्रेस, ये 6 Pics देख लोग बोले- काश..

वो खूंखार विलेन, जिसे देख डर जाती थीं एक्ट्रेस, देखें 10 खौफनाक लुक

Emergency देख क्या बोले Nitin Gadkari,कंगना रनौत को भी नहीं थी उम्मीद!

जिस किरदार से RAM अरुण गोविल को मिली पहचान, वो ही बना तरक्की में रोड़ा