अमीषा पटेल ने एक हालिया बातचीत में सुपरस्टार सलमान खान को मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में शामिल बताया और खुलासा किया कि कैसे लोग उन्हें उनके बच्चों की मां बनने के लिए कहने लगे थे।
60 साल के होने जा रहे सलमान खान को आज भी देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में गिना जाता है। एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी एक हालिया बातचीत में इसका जिक्र किया।
अमीषा पटेल हाल ही में करण सिंह छाबड़ा के पॉडकास्ट 'कीन टू नो विद करण' पर मौजूद थीं। इस दौरान करण ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोग चाहते हैं कि अमीषा सलमान से शादी करें।
करण की बात सुन अमीषा पटेल बोलीं, "मुझे इतने सारे कमेंट आते हैं कि मैम आप सलमान खान से शादी कर लो, क्योंकि कम से कम अच्छे दिखने वाले बच्चे होंगे।"
बकौल अमीषा, "वे लिखते हैं कि मैम अगर आप उनसे प्यार भी नहीं करती हैं, फिर भी आप शादी कर लो और हम लोगों को गुड लुकिंग बच्चे दे दो, ताकि हम खुश रहें। बस इसी वजह से कर लो।"
अमीषा की मानें तो लोगों की इस डिमांड पर सलमान और वे बहुत हंसते हैं। बता दें कि सलमान खान और अमीषा पटेल ने फ्लॉप फिल्म 'ये है जलवा'(2002) में साथ काम किया था।