Hindi

Flower से Fire बनी '12वीं फेल' एक्ट्रेस, ये 6 Pics देख लोग बोले- काश..

Hindi

'12वीं फेल' फेम एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार

सुपरहिट फिल्म '12वीं फेल' में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखीं मेधा शंकर ने सोशल मीडिया पर कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेधा शंकर ने चिपकाया 'पुष्पा' का डायलॉग

मेधा शंकर ने तस्सेरों के कैप्शन में लिखा है, "फ्लॉवर नहीं...फायर है मैं।" '12वीं फेल' में सीधी-सादी साधारण सी लड़की के रोल में दिखीं मेधा की ये तस्वीरें देख लोग हैरान हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेधा शंकर की तस्वीरों पर आए ऐसे कमेंट

मेधा की तस्वीरें देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "काश! मनोज ने ये वाला पिक पहले देखा होता तो आपको रिजेक्ट ही कर देता।" एक यूजर का कमेंट है, "आज कुछ अलग लग रही हो।"

Image credits: Instagram
Hindi

मेधा शंकर के ग्लैमरस अवतार के कायल हुए लोग

मेधा की तस्वीरों पर एक कमेंट है, "आपको देखकर बंदा UPSC क्या, NEET और JEE साथ में निकाल ले।" एक यूजर ने लिखा है, "धीरे-धीरे उसी लाइन पर आ रही हो तुम भी।"

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं और कितनी पढ़ी लिखी हैं मेधा शंकर

मेधा शंकर मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म नोएडा में हुआ और उन्होंने कॉमर्स में ग्रैजुएशन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है।

Image credits: Instagram
Hindi

'12वीं फेल' से लाइमलाइट में आईं मेधा शंकर

मेधा ने 2023 में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' में मनोज शर्मा (विक्रांत मैसी) की गर्लफ्रेंड श्रद्धा जोशी के रोल से खूब लाइमलाइट लूटी। वे टीवी पर 'दिल बेक़रार' शो में नज़र आ चुकी हैं।

Image credits: Instagram

वो खूंखार विलेन, जिसे देख डर जाती थीं एक्ट्रेस, देखें 10 खौफनाक लुक

Emergency देख क्या बोले Nitin Gadkari,कंगना रनौत को भी नहीं थी उम्मीद!

जिस किरदार से RAM अरुण गोविल को मिली पहचान, वो ही बना तरक्की में रोड़ा

SRK, सलमान का गया जमाना, अब टक्कर देने तैयार ये 10 स्टार किड