Emergency देख क्या बोले Nitin Gadkari,कंगना रनौत को भी नहीं थी उम्मीद!
Hindi

Emergency देख क्या बोले Nitin Gadkari,कंगना रनौत को भी नहीं थी उम्मीद!

नितिन गडकरी पहुंचे इमरजेंसी देखने
Hindi

नितिन गडकरी पहुंचे इमरजेंसी देखने

कंगना रनौत ने नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी की खास स्क्रीनिंग रखी।

Image credits: @kanganaranaut
अनुपम खेर ने की नितिन गडकरी की आगवानी
Hindi

अनुपम खेर ने की नितिन गडकरी की आगवानी

11 जनवरी 2025  को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,कंगना रनौत और अनुपम खेर नागपुर के थिएटर पहुंचे। सभी ने इमरजेंसी मूवी देखी। थिएटर में  इन तीनों के अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही मौजूद थे। 

Image credits: @kanganaranaut
नितिन गडकरी ने बताए आपातकाल के हालात
Hindi

नितिन गडकरी ने बताए आपातकाल के हालात

नितिन गडकरी ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, ''मैं पहली बार फिल्म देख रहा हूं, और मैंने देश में आपातकाल देखा है।

Image credits: @kanganaranaut
Hindi

नितिन गडकरी ने दी फिल्म को लेकर बेबाक राय

नितिन गडकरी ने कहा कि कंगना जी ने इमरजेंसी का जो सच्चा इतिहास जनता के सामने रखा है, वो एकदम सही है. मुझे पूरा भरोसाा है कि इस फिल्म को जनता का भी सपोर्ट मिलेगा.''

Image credits: @kanganaranaut
Hindi

नितिन गडकरी को पसंद आई इमरजेंसी मूवी

नितिन गडकरी ने कंगना को इमरजेंसी मूवी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वहीं मंडी  सांसद ने उनका आभार जताया । 

Image credits: @kanganaranaut
Hindi

इस तारीख को रिलीज हो रही इमरजेंसी

इमरजेंसी मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम रोल में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कंगना रनौत ने किया डायरेक्शन

इमरजेंसी का डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है। ये मूवी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 तक 21 महीने के लिए लगाए गए आपातकाल के हालातों पर बेस्ड है।

Image credits: Social Media
Hindi

जय प्रकाश नारायण की दमदार भूमिका में दिखेंगे अनुपम खेर

फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। वहीं अनुपम खेर ने राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

दिवंगत सतीश कौशिक ने निभाया जगजीवन राम का किरदार

श्रेयय तलपड़े इस फिल्म में युवा अटल बिहारी  वाजपेयी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।  मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। 

Image credits: Social Media

जिस किरदार से RAM अरुण गोविल को मिली पहचान, वो ही बना तरक्की में रोड़ा

SRK, सलमान का गया जमाना, अब टक्कर देने तैयार ये 10 स्टार किड

जानें 25 साल बाद कहां है Kaho Naa... Pyaar Hai की स्टार कास्ट

55+ में चाहिए माधुरी दीक्षित सी फिटनेस, 5 तरीकों को फॉलो कर हो जाए Fit