कंगना रनौत ने नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी की खास स्क्रीनिंग रखी।
11 जनवरी 2025 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,कंगना रनौत और अनुपम खेर नागपुर के थिएटर पहुंचे। सभी ने इमरजेंसी मूवी देखी। थिएटर में इन तीनों के अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही मौजूद थे।
नितिन गडकरी ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, ''मैं पहली बार फिल्म देख रहा हूं, और मैंने देश में आपातकाल देखा है।
नितिन गडकरी ने कहा कि कंगना जी ने इमरजेंसी का जो सच्चा इतिहास जनता के सामने रखा है, वो एकदम सही है. मुझे पूरा भरोसाा है कि इस फिल्म को जनता का भी सपोर्ट मिलेगा.''
नितिन गडकरी ने कंगना को इमरजेंसी मूवी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वहीं मंडी सांसद ने उनका आभार जताया ।
इमरजेंसी मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम रोल में हैं।
इमरजेंसी का डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है। ये मूवी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 तक 21 महीने के लिए लगाए गए आपातकाल के हालातों पर बेस्ड है।
फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। वहीं अनुपम खेर ने राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है।
श्रेयय तलपड़े इस फिल्म में युवा अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है।