SRK, सलमान का गया जमाना, अब टक्कर देने तैयार ये 10 स्टार किड
Bollywood Jan 12 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
स्टार किड के लिए नए मौके
साल 2025 में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना करियर शुरु करने जा रहे हैं। वहीं सुहाना खान जैसे स्टार किड अब बड़ी फिल्मों में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अरहान खान
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक हो गया है, दोनों के बेटा अरहान खान भी अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका है। जल्द ही स्क्रीन पर अपने सलमान वाल रंग जमाते दिखेगा।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आर्यमन और धर्म देओल
बॉबी देओल अपने दोनों बेटे आर्यमन और धर्म देओल को हीरो बनता देखना चाहते हैं। अब जब उनके सितारे फिर बुलंदी पर हैं तो वो दोनों बेटों को इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस करा सकते हैं.
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
करण और राजवीर देओल
सनी देओल के दोनों बेटे करण और छोटे बेटे राजवीर देओल की बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है। दोनों को बस एक हिट का इंतजार है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
समारा साहनी
समारा साहनी- रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा सहानी की बेटी समारा बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। ऑफीशियल अनाउंसमेंट बाकि है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
राशा थडानी-अमन देवगन
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन आजाद मूवी से डेब्यू करने जा रहे हैं। दोनों का गाना उई अम्मा वायरल हो चुका है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
जुनैद खान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान होम प्रोडक्शन की मूवी आजाद से डेब्यू करने के लिए तैयार है। इससे पहले उनकी महाराजा मूवी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुहाना खान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 'द आर्चीज़' से डेब्यू कर चुकी हैं । वे अब SRK के साथ किंग मूवी में धमाका करने के लिए तैयार है।