बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 40+ ये 8 हीरोइन, चौथी वाली को पहचानना मुश्किल
Hindi

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 40+ ये 8 हीरोइन, चौथी वाली को पहचानना मुश्किल

Hindi

1. कैटरीना कैफ

41 साल की कैटरीना कैफ को बिना मेकअप पहचान पाना मुश्किल होता है। बता दें कि कैटरीना काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. शिल्पा शेट्टी

49 साल की शिल्पा शेट्टी यूं तो काफी खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन बिना मेकअप शिल्पा को पहचानना आसान नहीं होता है।

Image credits: instagram
Hindi

3. करिश्मा कपूर

50 साल की करिश्मा कपूर मेकअप के साथ बेहद सुंदर दिखती हैं। हालांकि, बिना मेकअप करिश्मा को पहचान पाना मुश्किल होता है।

Image credits: instagram
Hindi

4. श्वेता तिवारी

44 साल की श्वेता तिवारी को बिना मेकअप देख कोई झटका खा सकता है। हालांकि,उनकी ग्लैमरस अदाओं पर सभी फिदा रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. विद्या बालन

46 साल की विद्या बालन काफी ग्रेसफुल दिखतीं हैं। हालांकि, बिना मेकअप विद्या को पहचान पाना भी मुश्किल ही होता है।

Image credits: instagram
Hindi

6. करीना कपूर

44 साल की करीना कपूर को बिना मेकअप देख जोरदार झटका लग सकता है। बिना मेकअप उनके चेहरे पर लाल धब्बे दिखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. अमीषा पटेल

अमीषा पटेल, जो 49 साल की हैं, उन्हें भी बिना मेकअप पहचान पाना मुश्किल होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

8. सनी लियोनी

43 साल की सनी लियोनी की अदाओं पर सभी फिदा हैं, लेकिन बिना मेकअप सनी को पहचान पाना आसान नहीं होता है।

Image credits: instagram

Inside Photos:गजब सुंदर है! करोड़ों के घर की मालकिन हैं Sonakshi Sinha

7 हसीनाएं शादी के पहले बनीं मां, फिर फिर झेले दुनिया के ताने

वो कॉमेडियन, जो छोटे-छोटे रोल कर भारी पड़ा हीरो पर, दी कई ब्लॉकबस्टर

अब चल भी नहीं पा रहीं ऊ अंटावा मा गर्ल ? एक मच्छर ने कर दी ऐसी हालत