41 साल की कैटरीना कैफ को बिना मेकअप पहचान पाना मुश्किल होता है। बता दें कि कैटरीना काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं।
49 साल की शिल्पा शेट्टी यूं तो काफी खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन बिना मेकअप शिल्पा को पहचानना आसान नहीं होता है।
50 साल की करिश्मा कपूर मेकअप के साथ बेहद सुंदर दिखती हैं। हालांकि, बिना मेकअप करिश्मा को पहचान पाना मुश्किल होता है।
44 साल की श्वेता तिवारी को बिना मेकअप देख कोई झटका खा सकता है। हालांकि,उनकी ग्लैमरस अदाओं पर सभी फिदा रहते हैं।
46 साल की विद्या बालन काफी ग्रेसफुल दिखतीं हैं। हालांकि, बिना मेकअप विद्या को पहचान पाना भी मुश्किल ही होता है।
44 साल की करीना कपूर को बिना मेकअप देख जोरदार झटका लग सकता है। बिना मेकअप उनके चेहरे पर लाल धब्बे दिखते हैं।
अमीषा पटेल, जो 49 साल की हैं, उन्हें भी बिना मेकअप पहचान पाना मुश्किल होता है।
43 साल की सनी लियोनी की अदाओं पर सभी फिदा हैं, लेकिन बिना मेकअप सनी को पहचान पाना आसान नहीं होता है।