Hindi

अब चल भी नहीं पा रहीं ऊ अंटावा मा गर्ल ? एक मच्छर ने कर दी ऐसी हालत

Hindi

पुष्पा 2 भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस मूवी ने कई साउथ एक्टर को पैन इंडिया स्टार बना दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऊ अंटावा मा से बनाई दिलों में जगह

पुष्पा के पार्ट 1 में ऊ अंटावा मा गाने पर आयटम डांस करने वाली सामंथा रुथ प्रभु भी पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पुष्पा 2 में सामंथा की जगह दिखा श्रीलीला का आयटम नंबर

भले ही वे पुष्पा 2 में दिखाई नहीं दी हों, लेकिन दर्शकों को फिल्म में उनकी कमी जरुर खली है।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ एक्ट्रेस ने सस्पेंड की फिल्मों की शूटिंग

ये एक्ट्रेस फिलहाल चलने-फिरने में भी तकलीफ महसूस कर रही हैं। वे खुद को रिकवर करने की भरपूर कोशिश भी कर रही हैं,लेकिन फिलहाल उनकी सभी शूटिंग सस्पेंड कर दी गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सामंथा रुथ को हुई ये बीमारी

दरअसल सामंथा रुथप्रभु को चिकनगुनिया हो गया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टा स्टोरी पर बताई अपनी बीमारी

वहीं उन्होंने खुद को फिट रखने की कवायद भी शुरु कर दी है। एक्ट्रेस ने एक स्टोरी शेयर कर चिकनगुनिया होने की जानकारी फैंस से शेयर की है।

Image credits: @samantha ruth prabhu
Hindi

घुटने की तेज दर्द, अब कर रहीं खूब वर्क आउट

वहीं  सामंथा ने वर्कआउट की वीडियो के जरिए बताया है कि हार मानने वालों में से नहीं है, इस बीमारी से जल्द ही रिकवरी करेंगीं।

Image credits: @samantha ruth prabhu
Hindi

मच्छर ने किया सामंता को बीमार

चिकनगुनिया रोग एक खास मच्छर के काटने से होता है। वहीं सामंथा के फैंस कर रहे हैं कि एक मच्छर ने उनकी शटिंग रुकवा दी है। 

Image credits: Instagram

कौन है टीकू तलसानिया, जिन्हें आया मेजर हार्ट अटैक, क्रिटिकल है कंडीशन

कौन थी यह सुपरस्टार एक्ट्रेस, जिसकी मिली थी सड़ी हुई लाश

क्या Karan Johar ने दे दिया Kangana को जवाब? पार्टी में दिखाया ऐसा लुक

वो सबसे बुरी आदत, Aamir Khan ने की तौबा, कैसे फंस गए थे इसके चंगुल में