कौन थी यह सुपरस्टार एक्ट्रेस, जिसकी मिली थी सड़ी हुई लाश
Hindi

कौन थी यह सुपरस्टार एक्ट्रेस, जिसकी मिली थी सड़ी हुई लाश

इस एक्ट्रेस की हुई थी दर्दनाक मौत
Hindi

इस एक्ट्रेस की हुई थी दर्दनाक मौत

70 और 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस परवीन बॉबी की तगड़ी फैन फॉलोइंग 

थी। हालांकि, उनकी काफी दर्दनाक मौत हुई थी, जिससे सभी शॉक रह गए थे।

Image credits: Social Media
 परवीन इन बीमारियों से थीं पीड़ित
Hindi

परवीन इन बीमारियों से थीं पीड़ित

दरअसल परवीन आखिरी के दिनों में एकदम अकेली हो गई थीं। वहीं उन्हें डायबिटीज और पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी भी हो गई थीं, जिसकी वजह से वो सबको दुश्मन समझने लगी थीं।

Image credits: Social Media
परवीन ने इस वजह से फिल्मों से बनाई थी दूरी
Hindi

परवीन ने इस वजह से फिल्मों से बनाई थी दूरी

परवीन को लगता था कि लोग उन्हें मार देंगे। इस वजह से उन्होंने फिल्मों से भी दूरी बना ली। इस वजह से उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे मिली थी परवीन की लाश

फिर जब परवीन के घर से बदबू आने लगी, तो उनके बिल्डिंग के मैनेजर को शक हुआ और उसने पुलिस बुलाई। फिर जब उनका दरवाजा तोड़ा गया तो उनकी लाश पड़ी मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

मौत के 3 दिन बाद मिली थी परवीन की लाश

कहा जाता है कि परवीन की लाश पर कीड़े रेंग रहे थे। फिर जब बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ, तो पता चला कि उनकी मौत को 3 दिन हो चुके थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से हुई थी परवीन की मौत

वहीं उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी लिखा था कि परवीन के पेट में खाने का एक भी कण नहीं था। उनकी मौत भूख, डायबिटीज और कई ऑर्गन फेल होने के कारण हुई थी।

Image credits: Social Media

क्या Karan Johar ने दे दिया Kangana को जवाब? पार्टी में दिखाया ऐसा लुक

वो सबसे बुरी आदत, Aamir Khan ने की तौबा, कैसे फंस गए थे इसके चंगुल में

धर्मेंद्र की वो बेटी, जो जिद कर बनी हीरोइन, जिसकी पहली मूवी रही बकवास

वो हीरोइन, जिसने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, फिर 7 साल एक HIT को तरसी