70 और 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस परवीन बॉबी की तगड़ी फैन फॉलोइंग
थी। हालांकि, उनकी काफी दर्दनाक मौत हुई थी, जिससे सभी शॉक रह गए थे।
दरअसल परवीन आखिरी के दिनों में एकदम अकेली हो गई थीं। वहीं उन्हें डायबिटीज और पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी भी हो गई थीं, जिसकी वजह से वो सबको दुश्मन समझने लगी थीं।
परवीन को लगता था कि लोग उन्हें मार देंगे। इस वजह से उन्होंने फिल्मों से भी दूरी बना ली। इस वजह से उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई।
फिर जब परवीन के घर से बदबू आने लगी, तो उनके बिल्डिंग के मैनेजर को शक हुआ और उसने पुलिस बुलाई। फिर जब उनका दरवाजा तोड़ा गया तो उनकी लाश पड़ी मिली।
कहा जाता है कि परवीन की लाश पर कीड़े रेंग रहे थे। फिर जब बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ, तो पता चला कि उनकी मौत को 3 दिन हो चुके थे।
वहीं उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी लिखा था कि परवीन के पेट में खाने का एक भी कण नहीं था। उनकी मौत भूख, डायबिटीज और कई ऑर्गन फेल होने के कारण हुई थी।