क्या Karan Johar ने दे दिया Kangana को जवाब? पार्टी में दिखाया ऐसा लुक
Bollywood Jan 11 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@Manav Manglani
Hindi
करन जौहर हैं नेपोटिज्म के ब्रांड एंबेसडर
करन जौहर को बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। वे खुद ये बात कह चुके हैं कि जैसे डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है, तो एक्टर के बच्चे भी एक्टर ही बनेंगे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
करन की फिल्मों में लीड एक्टर होते हैं स्टार किड्स
करन जौहर ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स को लॉन्च किया है। उनकी ज्यादातर फिल्मों में स्टार किड्स ही होते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
नेपो बेबी को किया प्रमोट
करन जौहर एक पार्टी में नेपो बेबी टी शर्ट के साथ नजर आए हैं। व्हाइट टी शर्ट पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा - NEPO BABY, SRK की पत्नी गौरी और मलायका अरोड़ा के साथ हग करते भी दिखे।
Image credits: @Manav Manglani
Hindi
इंडियन आइडल में पहुंची कंगना रनौत
कंगना रनौत ने इंडियन आइडल में अपनी मूवी इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान एक कंटस्टेंट ने उनसे सवाल पूछा था कि क्या वे अब भी करन जौहर के साथ काम करना पसंद करेंगी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कंगना ने ली करन जौहर के खिलाफ चुटकी
कंगना रनौत ने जवाब में कहा था कि वे जरुर करन जौहर को अपनी मूवी में कास्ट करना चाहेंगी। वे जैसे है उन्हें वैसा ही रोल भी ऑफर करेंगी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
वीडियो पर यूजर्स ने पूछा सवाल..
manav.manglani ने ये वीडियो शेयर किया है। जिसपर यूजर्स ने कहा कि इन्हें एक नेप बेबी होने पर गर्व है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा- कंगना रनौत को जवाब देने के लिए ये टीशर्ट पहनी है क्या
Credits: @Manav Manglani
Hindi
तो क्या ये कंगना को दिया गया जवाब है?
वहीं इसके दो दिन बाद ही करन जौहर नेपो बेबी की टी शर्ट पहने दिखाई दिए हैं। इससे ये माना जा रहा है कि उन्होंने कंगना रनौत को चिढ़ाने के लिए ऐसे कपड़े पहने है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
नेपो के खिलाफ हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत कई बार नेपोटिज्म की खिलाफत कर चुकी हैं। कॉफी विद करन में उन्होंने होस्ट को नेपोटिज्म का ध्वजवाहक बताया था। जिसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था।