Hindi

वो हीरोइन, जिसने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, फिर 7 साल एक HIT को तरसी

Hindi

33 साल की हुईं फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख का जन्म 11 जनवरी 1992 को हैदराबाद में हुआ था। वे तब से फिल्मों में काम कर रही हैं, जब वे महज 5 साल की थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख ने 'इश्क' (1997), 'चाची 420'(1997), 'बड़े दिलवाला'(1999), 'खूबसूरत' (1999) और 'वन 2 का 4' (2001) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

वो फिल्म, जिससे मिली फातिमा सना शेख को असली पहचान

फातिमा सना शेख को असली पहचान उस वक्त मिली, जब 2016 में रिलीज हुई 'दंगल' में वे रेसलर महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी रेसलर गीता फोगाट के रोल में नज़र आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

देश की सबसे कमाऊ फिल्म है 'दंगल'

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'दंगल' देश की सबसे कमाऊ फिल्म है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1968 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

7 साल तक एक हिट के लिए तरसीं फातिमा सना शेख

'दंगल' के बाद फातिमा 7 साल तक एक हिट के लिए तरसती रहीं। उनका इंतज़ार 2023 में तब ख़त्म हुआ, जब वे हिट फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आईं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 128.17 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

फातिमा सना शेख की अपकमिंग फ़िल्में

फातिमा सना शेख की अपकमिंग फिल्मों में की बात करें तो उन्हें आगे 'मेट्रो : इन दिनों', 'आप जैसा कोई', 'ऊल जलूल इश्क', 'जय जय जय जय हे' में देखा जाएगा।

Image credits: Social Media

13000 CR कमाने वाली वो ब्लॉकबस्टर मूवी, जिसे ऋतिक रोशन ने मारी थी लात!

50Cr का घर-फिटनेस ब्रांड-फॉर्महाउस, ये हैं ऋतिक रोशन की 6 महंगी चीजें

टूटी शादी का 6 एक्ट्रेसेस पर लगा इल्जाम, लिस्ट में अब जुड़ा इसका नाम

PICS: बालकनी-लिविंग रूम, इस सी-फेसिंग हाउस में रहते हैं विक्रांत मैसी