आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद के बॉलीवुड में करियर शुरु करने के पहले अपनी सबसे बुरी आदत का खुलासा किया था।
बेटे जुनैद की लवयापा के ट्रेलर लॉन्चिंग पर आमिर खान ने फिल्म हिट होने पर स्मोकिंग को छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है।
आमिर खान ने कहा "मैंने धूम्रपान छोड़ दिया है, स्मोकिंग एक ऐसी चीज है जो मुझे बहुत पसंद है और इसे एंजॉय करता रहा हूं। लेकेिन अब मैं इससे तौबा कर रहा हूं।
आमिर खान ने कहा कि । क्या बोलूं, सच बात है ये, झूठ तो बोल नहीं सकता। इतने सालों से मैं सिगरेट पी रहा था । ये हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है।''
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया है कि वे कई सालों से लगातार सिगरेट पीते आ रहे हैं। अब तो वे पाइप पीने लगे थे।
आमिर खान इस बुरी आदत को छोड़ने पर बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने फैंस से भी स्मोकिंग छोड़ने की अपील की है।
जुनैद की लॉन्चिंग, मेरे लिए बड़ा मौका थी..ये अच्छी टाइमिंग भी थी। मुझे लगता था मुझे छोड़ना भी है, मेरे बेटे का करियर शुरू हो रहा है। मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी।
लवयापा 7 फरवरी को रिलीज होगी। इसे आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। इस बीच, आमिर अगली बार सितारे ज़मीन पर में नज़र आएंगे।
आमिर खान को स्मोकिंग की आदत लगने के पीछे फिल्में ही है। दरअसल मूवी की रिलीज उन्हें बहुत स्ट्रेस होता था। जिसे दूर करने के लिए वे सिगरेट पीते थे। बाद में उनको इसकी लत लग गई।
दंगल के लिए बॉडी बनाते समय उन्होंने सिगरेट पूरी तरह से छोड़ दी थी । हालांकि मूवी हिट हो गई तो उन्होंने एक बार फिर स्मोकिंग शुरु कर दी थी।