वो सबसे बुरी आदत,Aamir Khan ने की तौबा,जुनैद की लॉन्चिंग पर बड़ा फैसला
Hindi

वो सबसे बुरी आदत,Aamir Khan ने की तौबा,जुनैद की लॉन्चिंग पर बड़ा फैसला

मिस्टर परफेक्शनिस्ट को भी बुरी आदत
Hindi

मिस्टर परफेक्शनिस्ट को भी बुरी आदत

आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद के बॉलीवुड में करियर शुरु करने के पहले अपनी सबसे बुरी आदत का खुलासा किया था।

Image credits: Social Media
जुनैद खान कर रहे बॉलीवुड में एंट्री
Hindi

जुनैद खान कर रहे बॉलीवुड में एंट्री

बेटे जुनैद की लवयापा के ट्रेलर लॉन्चिंग पर आमिर खान ने फिल्म हिट होने पर  स्मोकिंग को छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है।  

Image credits: Social Media
आमिर को सिगरेट पीने में आता था मजा
Hindi

आमिर को सिगरेट पीने में आता था मजा

आमिर खान ने कहा "मैंने धूम्रपान छोड़ दिया है, स्मोकिंग एक ऐसी चीज है जो मुझे बहुत पसंद है और इसे एंजॉय करता रहा हूं।  लेकेिन अब मैं इससे तौबा कर रहा हूं। 

Image credits: social media
Hindi

आमिर खान बन गए थे चैन स्मोकर ?

आमिर खान ने कहा कि । क्या बोलूं, सच बात है ये, झूठ तो बोल नहीं सकता। इतने सालों से मैं सिगरेट पी रहा था । ये हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है।'' 

Image credits: social media
Hindi

सिगरेट के बाद पीने लगे थे पाइप से तंबाखू

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया है कि वे कई सालों से लगातार सिगरेट पीते आ रहे हैं। अब तो वे पाइप पीने लगे थे।

Image credits: social media
Hindi

आमिर खान ने फॉलोअर्स से की अपील

आमिर खान इस बुरी आदत को छोड़ने पर बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने फैंस से भी स्मोकिंग छोड़ने की अपील की है।

Image credits: social media
Hindi

एक पिता के रूप में, देना चाहता था बलिदान : Aamir Khan

जुनैद की लॉन्चिंग, मेरे लिए बड़ा मौका थी..ये अच्छी टाइमिंग भी थी। मुझे लगता था मुझे छोड़ना भी है, मेरे बेटे का करियर शुरू हो रहा है। मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी।

Image credits: social media
Hindi

सितारे जमीन पर का दर्शकों को इंतजार

लवयापा 7 फरवरी को रिलीज होगी। इसे आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। इस बीच, आमिर अगली बार सितारे ज़मीन पर में नज़र आएंगे।

Image credits: social media
Hindi

ऐसा लगी सिगरेट की लत

आमिर खान को स्मोकिंग की आदत लगने के पीछे फिल्में ही है। दरअसल मूवी की रिलीज उन्हें बहुत स्ट्रेस होता था। जिसे दूर करने के लिए वे सिगरेट पीते थे। बाद में उनको इसकी लत लग गई। 

Image credits: Our own
Hindi

पहले भी स्मोकिंग छोड़ चुके आमिर खान

दंगल के लिए बॉडी बनाते समय उन्होंने सिगरेट पूरी तरह से छोड़ दी थी । हालांकि मूवी हिट हो गई तो उन्होंने एक बार फिर स्मोकिंग शुरु कर दी थी। 

Image credits: Social Media

धर्मेंद्र की वो बेटी, जो जिद कर बनी हीरोइन, जिसकी पहली मूवी रही बकवास

वो हीरोइन, जिसने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, फिर 7 साल एक HIT को तरसी

13000 CR कमाने वाली वो ब्लॉकबस्टर मूवी, जिसे ऋतिक रोशन ने मारी थी लात!

50Cr का घर-फिटनेस ब्रांड-फॉर्महाउस, ये हैं ऋतिक रोशन की 6 महंगी चीजें