Hindi

धर्मेंद्र की वो बेटी, जो जिद कर बनी हीरोइन, जिसकी पहली मूवी रही बकवास

Hindi

धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल

धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल को बॉलीवुड में 23 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

डिजास्टर रहा ईशा देओल का डेब्यू

ईशा देओल की डेब्यू फिल्म 11 जनवरी 2002 को रिलीज हुई थी। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म महाडिजाटर रही। फिल्म में संजय कपूर-आफताब शिवदासानी लीड रोल में थे।

Image credits: instagram
Hindi

जिद कर हीरोइन बनीं थी ईशा देओल

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके घर की कोई भी बेटी फिल्मों में काम करें। लेकिन ईशा देओल जिद कर हीरोइन बनीं तो पापा ने 6 महीने बात नहीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा देओल ने नहीं अपने दम पर एक भी हिट

ईशा देओल को फ्लॉप डेब्यू के बाद भी फिल्में ऑफर हुईं। ईशा कई फिल्मों में दिखीं लेकिन अपने दम पर एक भी फिल्म हिट नहीं करवा पाईं।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरस्टार्स संग किया काम

ईशा देओल ने सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त, अनिल कपूर सहित कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उन्हें इसका भी कोई फायदा नहीं मिला।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा देओल की फिल्में

ईशा देओल ने क्या दिल ने कहा, युवा, धूम, काल, दस, मैं ऐसा ही हूं,नो एंट्री, जस्ट मैरिद, प्यारे मोहन, इंसान जैसी फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा देओल का ब्रेक के बाद कमबैक

ईशा देओल ने लगातार फ्लॉप होने पर एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। 2008 के बाद उन्होंने 2011 में कमबैक किया और फिल्में की। हालांकि, कमबैक भी खास नहीं रहा।

Image credits: instagram

वो हीरोइन, जिसने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, फिर 7 साल एक HIT को तरसी

13000 CR कमाने वाली वो ब्लॉकबस्टर मूवी, जिसे ऋतिक रोशन ने मारी थी लात!

50Cr का घर-फिटनेस ब्रांड-फॉर्महाउस, ये हैं ऋतिक रोशन की 6 महंगी चीजें

टूटी शादी का 6 एक्ट्रेसेस पर लगा इल्जाम, लिस्ट में अब जुड़ा इसका नाम