धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल को बॉलीवुड में 23 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था।
ईशा देओल की डेब्यू फिल्म 11 जनवरी 2002 को रिलीज हुई थी। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म महाडिजाटर रही। फिल्म में संजय कपूर-आफताब शिवदासानी लीड रोल में थे।
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके घर की कोई भी बेटी फिल्मों में काम करें। लेकिन ईशा देओल जिद कर हीरोइन बनीं तो पापा ने 6 महीने बात नहीं थी।
ईशा देओल को फ्लॉप डेब्यू के बाद भी फिल्में ऑफर हुईं। ईशा कई फिल्मों में दिखीं लेकिन अपने दम पर एक भी फिल्म हिट नहीं करवा पाईं।
ईशा देओल ने सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त, अनिल कपूर सहित कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उन्हें इसका भी कोई फायदा नहीं मिला।
ईशा देओल ने क्या दिल ने कहा, युवा, धूम, काल, दस, मैं ऐसा ही हूं,नो एंट्री, जस्ट मैरिद, प्यारे मोहन, इंसान जैसी फिल्मों में काम किया।
ईशा देओल ने लगातार फ्लॉप होने पर एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। 2008 के बाद उन्होंने 2011 में कमबैक किया और फिल्में की। हालांकि, कमबैक भी खास नहीं रहा।