धर्मेंद्र की वो बेटी, जो जिद कर बनी हीरोइन, जिसकी पहली मूवी रही बकवास
Bollywood Jan 11 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल को बॉलीवुड में 23 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था।
Image credits: instagram
Hindi
डिजास्टर रहा ईशा देओल का डेब्यू
ईशा देओल की डेब्यू फिल्म 11 जनवरी 2002 को रिलीज हुई थी। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म महाडिजाटर रही। फिल्म में संजय कपूर-आफताब शिवदासानी लीड रोल में थे।
Image credits: instagram
Hindi
जिद कर हीरोइन बनीं थी ईशा देओल
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके घर की कोई भी बेटी फिल्मों में काम करें। लेकिन ईशा देओल जिद कर हीरोइन बनीं तो पापा ने 6 महीने बात नहीं थी।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा देओल ने नहीं अपने दम पर एक भी हिट
ईशा देओल को फ्लॉप डेब्यू के बाद भी फिल्में ऑफर हुईं। ईशा कई फिल्मों में दिखीं लेकिन अपने दम पर एक भी फिल्म हिट नहीं करवा पाईं।
Image credits: instagram
Hindi
सुपरस्टार्स संग किया काम
ईशा देओल ने सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त, अनिल कपूर सहित कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उन्हें इसका भी कोई फायदा नहीं मिला।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा देओल की फिल्में
ईशा देओल ने क्या दिल ने कहा, युवा, धूम, काल, दस, मैं ऐसा ही हूं,नो एंट्री, जस्ट मैरिद, प्यारे मोहन, इंसान जैसी फिल्मों में काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा देओल का ब्रेक के बाद कमबैक
ईशा देओल ने लगातार फ्लॉप होने पर एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। 2008 के बाद उन्होंने 2011 में कमबैक किया और फिल्में की। हालांकि, कमबैक भी खास नहीं रहा।