जाने माने एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया है।
70 साल के टीकू तलसानिया फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और बताया जा रहा है कि उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो टीकू तलसानिया को शुक्रवार यानी 10 जनवरी को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
टीकू तलसानिया पिछले 39 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने तकरीबन 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने स्क्रीन पर कई तरह के किरदार निभाए हैं।
कुछ महीने पहले टीकू तलसानिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे जॉबलेस हो गए हैं। उन्हें काम का तलाश है, लेकिन कोई भी उन्हें मौका नहीं दे रहा है।
टीकू तलसानिया की फैमिली में पत्नी दीप्ति और दो बच्चे हैं, बेटा रोहन तलसानिया संगीतकार है और बेटी शिखा तलसानिया एक्ट्रेस है।