कौन है टीकू तलसानिया, जिन्हें आया मेजर हार्ट अटैक, क्रिटिकल है कंडीशन
Hindi

कौन है टीकू तलसानिया, जिन्हें आया मेजर हार्ट अटैक, क्रिटिकल है कंडीशन

टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक
Hindi

टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक

जाने माने एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया है।

Image credits: instagram
टीकू तलसानिया की कंडीशन क्रिटिकल
Hindi

टीकू तलसानिया की कंडीशन क्रिटिकल

70 साल के टीकू तलसानिया फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और बताया जा रहा है कि उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है।

Image credits: instagram
कब आया टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक
Hindi

कब आया टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक

रिपोर्ट्स की मानें तो टीकू तलसानिया को शुक्रवार यानी 10 जनवरी को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

39 साल से बॉलीवुड में एक्टिव टीकू तलसानिया

टीकू तलसानिया पिछले 39 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने तकरीबन 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने स्क्रीन पर कई तरह के किरदार निभाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जॉबलेस हो गए थे टीकू तलसानिया

कुछ महीने पहले टीकू तलसानिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे जॉबलेस हो गए हैं। उन्हें काम का तलाश है, लेकिन कोई भी उन्हें मौका नहीं दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

टीकू तलसानिया की फैमिली

टीकू तलसानिया की फैमिली में पत्नी दीप्ति और दो बच्चे हैं, बेटा रोहन तलसानिया संगीतकार है और बेटी शिखा तलसानिया एक्ट्रेस है।

Image credits: instagram

कौन थी यह सुपरस्टार एक्ट्रेस, जिसकी मिली थी सड़ी हुई लाश

क्या Karan Johar ने दे दिया Kangana को जवाब? पार्टी में दिखाया ऐसा लुक

वो सबसे बुरी आदत, Aamir Khan ने की तौबा, कैसे फंस गए थे इसके चंगुल में

धर्मेंद्र की वो बेटी, जो जिद कर बनी हीरोइन, जिसकी पहली मूवी रही बकवास