कौन है टीकू तलसानिया, जिन्हें आया मेजर हार्ट अटैक, क्रिटिकल है कंडीशन
Bollywood Jan 11 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक
जाने माने एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया है।
Image credits: instagram
Hindi
टीकू तलसानिया की कंडीशन क्रिटिकल
70 साल के टीकू तलसानिया फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और बताया जा रहा है कि उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
कब आया टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक
रिपोर्ट्स की मानें तो टीकू तलसानिया को शुक्रवार यानी 10 जनवरी को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
39 साल से बॉलीवुड में एक्टिव टीकू तलसानिया
टीकू तलसानिया पिछले 39 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने तकरीबन 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने स्क्रीन पर कई तरह के किरदार निभाए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जॉबलेस हो गए थे टीकू तलसानिया
कुछ महीने पहले टीकू तलसानिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे जॉबलेस हो गए हैं। उन्हें काम का तलाश है, लेकिन कोई भी उन्हें मौका नहीं दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
टीकू तलसानिया की फैमिली
टीकू तलसानिया की फैमिली में पत्नी दीप्ति और दो बच्चे हैं, बेटा रोहन तलसानिया संगीतकार है और बेटी शिखा तलसानिया एक्ट्रेस है।