वो कॉमेडियन, जो छोटे-छोटे रोल कर भारी पड़ा हीरो पर, दी कई ब्लॉकबस्टर
Bollywood Jan 11 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
टीकू तलसानिया की कंडीशन क्रिटिकल
70 साल के टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया है और उनका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
पॉपुलर एक्टर है टीकू तलसानिया
टीकू तलसानिया, बॉलीवुड के जानेमाने कॉमेडियन और एक्टर हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। साथ ही कई सुपरस्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर की है।
Image credits: instagram
Hindi
छोटे-छोटे रोल कर फेसम हुए टीकू तलसानिया
टीकू तलसानिया ने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल कर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। कई बार तो वो स्क्रीन पर हीरो पर भी भारी पड़ते नजर आए।
Image credits: instagram
Hindi
टीवी से शुरू किया टीकू तलसानिया ने करियर
टीकू तलसानिया गुजराती थिएटर करते थे। इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 1984 में कॉमेडी शो ये जो है जिंदगी से शुरुआत की। फिर कुछ और सीरियलों में काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
टीकू तलसानिया का बॉलीवुड डेब्यू
टीकू तलसानिया ने 1986 में आई फिल्म प्यार के दो रंग से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती-जयाप्रदा लीड रोल में थे।
Image credits: instagram
Hindi
टीकू तलसानिया की फिल्में
टीकू तलसानिया ने असली नकली, प्यार के काबिल, जलजला, मर मिटेंगे, कब्जा, इश्क, देवदास, प्यार तो होना ही था, वक्त हमारा है, रंग सहित कई फिल्में की। वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे।
Image credits: instagram
Hindi
2024 में टीकू तलसानिया की फिल्म
टीकू तलसानिया 2024 में आखिरी बार फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आए थे। फिल्म में राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी लीड रोल में थे।