70 साल के टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया है और उनका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
टीकू तलसानिया, बॉलीवुड के जानेमाने कॉमेडियन और एक्टर हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। साथ ही कई सुपरस्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर की है।
टीकू तलसानिया ने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल कर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। कई बार तो वो स्क्रीन पर हीरो पर भी भारी पड़ते नजर आए।
टीकू तलसानिया गुजराती थिएटर करते थे। इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 1984 में कॉमेडी शो ये जो है जिंदगी से शुरुआत की। फिर कुछ और सीरियलों में काम किया।
टीकू तलसानिया ने 1986 में आई फिल्म प्यार के दो रंग से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती-जयाप्रदा लीड रोल में थे।
टीकू तलसानिया ने असली नकली, प्यार के काबिल, जलजला, मर मिटेंगे, कब्जा, इश्क, देवदास, प्यार तो होना ही था, वक्त हमारा है, रंग सहित कई फिल्में की। वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे।
टीकू तलसानिया 2024 में आखिरी बार फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आए थे। फिल्म में राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी लीड रोल में थे।