वो खूंखार विलेन, जिसे देख डर जाती थीं एक्ट्रेस, देखें 10 खौफनाक लुक
Hindi

वो खूंखार विलेन, जिसे देख डर जाती थीं एक्ट्रेस, देखें 10 खौफनाक लुक

 विलेन बन खाई खूब गालियां
Hindi

विलेन बन खाई खूब गालियां

दिवंगत अमरीश पुरी की 12 जनवरी को डेथ एनीवर्सरी है। वे हर किरदार में जान फूंक देते थे। विलेन के रूप में उनकी आंखें और दमदार आवाज दर्शकों में सिहरन पैदा कर देती थी।  

Image credits: Social Media
मिस्टर इंडिया- 'मोगेंबो खुश हुआ'
Hindi

मिस्टर इंडिया- 'मोगेंबो खुश हुआ'

अनिल कपूर और श्रीदेवी जैसे कलाकारों के बीच अमरीश पुरी ने विलेन मोगेंबो का किरदार निभाया था। बड़ी- बड़ी आंखों ने दर्शकों में खौफ पैदा कर दिया था।

Image credits: Social Media
कोयला
Hindi

कोयला

शहरुख खान- माधुरी दीक्षित स्टारर कोयल में अमरीश पुरी ने  राजा साहब का किरदार निभाया था। इसमें वे जिस तरह  की क्रूरता दिखाते हैं, उसे देख लोग कांप गए थे। 

Image credits: Social Media
Hindi

नायक

अनिल कपूर भले ही लीड एक्टर रहे हो, लेकिन पूरी फिल्म में  मुख्यमंत्री बलराज चौहान का किरदार ही छाया था। सिंपल फेस में भी उनकी आंखें किसी को डरा सकती है। 

Image credits: Social Media
Hindi

इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम:

1984 में आई हॉलीवुड मूवी में अमरीश पुरी ने मोला राम का किरदार निभाया था। निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं अमरीश पुरी का फैन हूं, वे फेवरेट विलेन हैं।'

Image credits: Social Media
Hindi

करन-अर्जुन

सलमान खान- शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के आगे अमरीश पुरी का विलेन वाला रोल ज्यादा भारी पड़ गया था। 

Image credits: Social Media
Hindi

लोहा

धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे मंझे हुए एक्टर्स के सामने अमरीश पुरी  की खलनायकी भारी पड़ गई थी। लोहा मूवी का शेरा शिंह आज भी उतना ही खौफनाक लगता है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हातिम ताई

जितेंद्र की 'हातिम ताई' में अमरीश पुरी ने शैतान का किरदार निभाया था। इसमें उनका लुक देख बच्चे तो क्या बड़े भी डर जाते थे। उस पर भारी भरकम आवाज दर्शकों को सीट पर दुबका देती थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गदर

सनी देओल को जिसे मारने के लिए हैंडपंप उखााड़ना पड़ा, ऐसे विलेनको देखने के लिए महीनों तक थिएटर में हाउसपुल का बोर्ड लगा रहा था। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

तहलका

साल 1992 की मूवी 'तहलका' में 'जनरल डॉन्ग' का किरदार आज भी उतना ही खौफनाक दिखता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

घातक

सनी देओल स्टारर घातक में डेनी ने विलेन का रोल निभाया था, लेकिन अमरीश पुरी कैरेक्टर रोल में भी उनपर 20 ही साबित हुए थे। 

Image credits: Social Media

Emergency देख क्या बोले Nitin Gadkari,कंगना रनौत को भी नहीं थी उम्मीद!

जिस किरदार से RAM अरुण गोविल को मिली पहचान, वो ही बना तरक्की में रोड़ा

SRK, सलमान का गया जमाना, अब टक्कर देने तैयार ये 10 स्टार किड

जानें 25 साल बाद कहां है Kaho Naa... Pyaar Hai की स्टार कास्ट