द न्यू इंडियन के साथ एक इंटरव्यू में, कंगना ने अपनी सक्सेस जर्नी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कैसे 2016-17 के दौरान, उन्होंने "इंसानों पर भरोसा करना" बंद कर दिया।
कंगना ने यह भी कहा कि जिन लोगों पर उन्होंने "एक दोस्त या एक प्रेमी के रूप में" भरोसा किया, उनसे बड़ा धोखा मिला, इसके बाद उनका इंडस्ट्री से मोहभंग हो गया था।
कंगना रनौत ने बताया कि "आखिरकार मुझे 2014-15 में मुझे सफलता मिली, फिल्म मेकर हमारे साथ काम करना चाहते थे, लेकिन 10 सालों बेरुखी झेलने के बाद अब वे पहले से ज्यादा सतर्क हो गईं थीं।
कंगना की लाइफ में ऋतिक रोशन और फैमिली की वजह काफी उथल-पुथल मच गई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को स्टेंड किया ।
क्या रोशन फैमिली के विवाद की वजह से वे सद्गुरु के कॉन्टेक्ट में आईं, इसपर एक्ट्रेस ने साफ इंकार किया है।
कंगना ने कहा कि मन में बहुत भटकाव था, इस मोड़ पर उन्हें सद्गुरु की किताब मिली। इसके बाद उन्होंने हर दिन की शुरुआत संत के प्रवचन सुनने का प्रण किया।
कंगना रनौत की लाइफ में सद्गुरु का काफी असर रहा है। फिल्मों में सक्सेस और उन्हें "internal conflict" ने उन्हें इस उपदेशक की तरफ आकर्षित किया था।
कंगना उस दौरान हिमाचल में रहने लगीं थीं, वे तो मुंबई आना ही नहीं चाहती थीं। हालांकि इसके बाद वे एक बार बॉलीवुड की क्वीन बनीं।