वो किताब जिसने बदल दी Kangana की जिंदगी, इंसानों से उठ गया था भरोसा
Bollywood Jan 19 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
उठ गया था इंसानियत से भरोसा
द न्यू इंडियन के साथ एक इंटरव्यू में, कंगना ने अपनी सक्सेस जर्नी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कैसे 2016-17 के दौरान, उन्होंने "इंसानों पर भरोसा करना" बंद कर दिया।
Image credits: instagram
Hindi
कंगना को मिला प्यार में धोखा
कंगना ने यह भी कहा कि जिन लोगों पर उन्होंने "एक दोस्त या एक प्रेमी के रूप में" भरोसा किया, उनसे बड़ा धोखा मिला, इसके बाद उनका इंडस्ट्री से मोहभंग हो गया था।
Image credits: instagram
Hindi
अचानक से आने लगे फिल्म मेकर के फोन
कंगना रनौत ने बताया कि "आखिरकार मुझे 2014-15 में मुझे सफलता मिली, फिल्म मेकर हमारे साथ काम करना चाहते थे, लेकिन 10 सालों बेरुखी झेलने के बाद अब वे पहले से ज्यादा सतर्क हो गईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
सक्सेस नहीं पाई पहली लव स्टोरी ?
कंगना की लाइफ में ऋतिक रोशन और फैमिली की वजह काफी उथल-पुथल मच गई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को स्टेंड किया ।
Image credits: Social Media
Hindi
राकेश रोशन, ऋतिक से विवाद
क्या रोशन फैमिली के विवाद की वजह से वे सद्गुरु के कॉन्टेक्ट में आईं, इसपर एक्ट्रेस ने साफ इंकार किया है।
Image credits: instagram
Hindi
सद्गुरु की बातों ने भरा मन में विश्वास
कंगना ने कहा कि मन में बहुत भटकाव था, इस मोड़ पर उन्हें सद्गुरु की किताब मिली। इसके बाद उन्होंने हर दिन की शुरुआत संत के प्रवचन सुनने का प्रण किया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कंगना आईं धर्म के करीब
कंगना रनौत की लाइफ में सद्गुरु का काफी असर रहा है। फिल्मों में सक्सेस और उन्हें "internal conflict" ने उन्हें इस उपदेशक की तरफ आकर्षित किया था।
Image credits: instagram
Hindi
कंगना ने की जोरदार वापसी
कंगना उस दौरान हिमाचल में रहने लगीं थीं, वे तो मुंबई आना ही नहीं चाहती थीं। हालांकि इसके बाद वे एक बार बॉलीवुड की क्वीन बनीं।