Hindi

सेक्शुअल हैरेसमेंट के बाद छोड़ा बॉलीवुड, अब ऐसे गुजारा कर रही यह हीरोइन

मंदाना करीमी वो एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड छोड़ चुकी हैं। इसकी वजह है उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदाना अब क्या कर रही हैं। जानिए सबकुछ...

Hindi

वो एक्ट्रेस, जिसने बॉलीवुड छोड़ा

'क्या कूल हैं हम 3' जैसी फिल्मों में दिखीं मंदाना करीमी ने 2022 में बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि वे कभी एक्टिंग के लिए पागल नहीं रहीं।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या सेक्शुअल हैरेसमेंट के चलते फिल्मों से दूर हुईं मंदाना?

जब #MeToo के आरोपी साजिद खान को 'बिग बॉस 16' में एंट्री मिली तो मंदाना ने इंटरव्यू में कहा था कि वे ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहतीं, जहां महिलाओं का अपमान किया जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

साजिद खान पर मंदाना करीमी ने लगाया था शॉकिंग आरोप

मंदाना ने 2018 में #MeToo कैंपेन के दौरान खुलासा किया था कि 'हमशकल्स' की कास्टिंग के दौरान साजिद खान ने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा था। उनके बयान ने खलबली मचा दी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉलीवुड से अब भी मिलते हैं मंदाना करीमी को ऑफर

मंदाना की मानें तो पैसों के लिए मना करना मुश्किल है। लेकिन अब भी उनके कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाते हैं और वे कहती हैं कि वे इतना वक्त नहीं दे सकतीं।

Image credits: Facebook
Hindi

अब क्या कर रही हैं मंदाना करीमी

मंदाना करीमी अब बतौर इंटीरियर डिजाइनर काम कर रही हैं। वे एक साल तक प्रोफेसर के तौर पर अलग-अलग यूनिवर्सिटीज की विजिट कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कम उम्र में मॉडल बन गई थीं मंदाना करीमी

मंदाना कहती हैं, "मुझे बेहद कम उम्र में मॉडल बनकर खुद का खर्च उठाना पड़ा। लेकिन मुझे इस बात की कमी हमेशा खलती रही कि मैं वापस स्कूल नहीं जा सकती थी।"

Image credits: Instagram
Hindi

इंटीरियर डिजाइनिंग में कैसे चली गईं मंदाना करीमी

मंदाना ने आगे कहा, "मेरे एक दोस्त की इंटीरियर डिजाइन फर्म है। उसने मुझसे कहा कि क्या मैं देखना चाहती हूं कि वे क्या करते हैं। जब मैंने फील्ड को एक्सप्लोर किया तो मुझे मजा आने लगा।"

Image credits: Instagram
Hindi

9 से 5 की नौकरी कर रहीं मंदाना करीमी

मंदाना करीमी की मानें तो उनकी जिंदगी ने 360 डिग्री का मोड़ ले लिया है। वे 9 से 5 का जॉब करती हैं और स्कूल की विजिट करती हैं। उनके मुताबिक़, उन्हें इसमें खूब मजा आ रहा है।

Image credits: Instagram

Hrithik Roshan से किसने कहा,तुम्हें कुछ नहीं आता,ऐसा था मां का रिएक्शन

Saif Ali Khan को चाकू मारने वाले का नाम, उम्र, पुलिस ने खोले 5 बड़े राज

Darshan Raval ने बेस्टी को बनाया दुल्हन, खूबसूरत कपल की Pics Viral

अजय देवगन की लाडली कई बार लड़खड़ाई! वीडियो देख लोग बोले- नशे में है...