मंदाना करीमी वो एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड छोड़ चुकी हैं। इसकी वजह है उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदाना अब क्या कर रही हैं। जानिए सबकुछ...
'क्या कूल हैं हम 3' जैसी फिल्मों में दिखीं मंदाना करीमी ने 2022 में बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि वे कभी एक्टिंग के लिए पागल नहीं रहीं।
जब #MeToo के आरोपी साजिद खान को 'बिग बॉस 16' में एंट्री मिली तो मंदाना ने इंटरव्यू में कहा था कि वे ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहतीं, जहां महिलाओं का अपमान किया जाता है।
मंदाना ने 2018 में #MeToo कैंपेन के दौरान खुलासा किया था कि 'हमशकल्स' की कास्टिंग के दौरान साजिद खान ने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा था। उनके बयान ने खलबली मचा दी थी।
मंदाना की मानें तो पैसों के लिए मना करना मुश्किल है। लेकिन अब भी उनके कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाते हैं और वे कहती हैं कि वे इतना वक्त नहीं दे सकतीं।
मंदाना करीमी अब बतौर इंटीरियर डिजाइनर काम कर रही हैं। वे एक साल तक प्रोफेसर के तौर पर अलग-अलग यूनिवर्सिटीज की विजिट कर चुकी हैं।
मंदाना कहती हैं, "मुझे बेहद कम उम्र में मॉडल बनकर खुद का खर्च उठाना पड़ा। लेकिन मुझे इस बात की कमी हमेशा खलती रही कि मैं वापस स्कूल नहीं जा सकती थी।"
मंदाना ने आगे कहा, "मेरे एक दोस्त की इंटीरियर डिजाइन फर्म है। उसने मुझसे कहा कि क्या मैं देखना चाहती हूं कि वे क्या करते हैं। जब मैंने फील्ड को एक्सप्लोर किया तो मुझे मजा आने लगा।"
मंदाना करीमी की मानें तो उनकी जिंदगी ने 360 डिग्री का मोड़ ले लिया है। वे 9 से 5 का जॉब करती हैं और स्कूल की विजिट करती हैं। उनके मुताबिक़, उन्हें इसमें खूब मजा आ रहा है।