दर्शन रावल और धरल सुरेलिया ने एक निजी समारोह में शादी कर ली और अपने खूबसूरत पलों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शादी में दर्शन ने लाइट क्रीम एम्ब्रायडरी शेरवानी में तो धरल ने ऑरेंज लहंगा- चोली में बला की खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं।
दर्शन और धरल ने शादी के बाद फैंस के लिए बेहद रोमांटिक पोज भी दिए हैं, जो सोशल मीडिय पर वायरल हो रही हैं।
एक पोज में धरल और दर्शन एक दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं। दुल्हन ने अपने हाथों में शानदार मेंहदी रचाई हुई है।
दर्शन और धरल ने वरमाला के बाद हंसते हुए जो तस्वीर शेयर की है, ये फैंस की फेवरेट बन गई है। फॉलोअर्स ने दोनों को भर-भरके बधाइयां भेजी हैं।
अजय देवगन की लाडली कई बार लड़खड़ाई! वीडियो देख लोग बोले- नशे में है...
सर्जरी के बाद Saif Ali Khan को सबसे बड़ी चिंता,डॉक्टर से पूछे ये 2सवाल
PHOTOS: बिना मेकअप में ऐसे दिखते हैं पटौदी परिवार के ये 5 STARS
ऐश्वर्या से तलाक रूमर्स ! बेटीआराध्या से ख्वाहिश रखते हैं अभिषेक बच्चन