दर्शन रावल और धरल सुरेलिया ने एक निजी समारोह में शादी कर ली और अपने खूबसूरत पलों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शादी में दर्शन ने लाइट क्रीम एम्ब्रायडरी शेरवानी में तो धरल ने ऑरेंज लहंगा- चोली में बला की खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं।
दर्शन और धरल ने शादी के बाद फैंस के लिए बेहद रोमांटिक पोज भी दिए हैं, जो सोशल मीडिय पर वायरल हो रही हैं।
एक पोज में धरल और दर्शन एक दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं। दुल्हन ने अपने हाथों में शानदार मेंहदी रचाई हुई है।
दर्शन और धरल ने वरमाला के बाद हंसते हुए जो तस्वीर शेयर की है, ये फैंस की फेवरेट बन गई है। फॉलोअर्स ने दोनों को भर-भरके बधाइयां भेजी हैं।