सर्जरी के बाद Saif Ali Khan को सबसे बड़ी चिंता,डॉक्टर से पूछे ये 2सवाल
Hindi

सर्जरी के बाद Saif Ali Khan को सबसे बड़ी चिंता,डॉक्टर से पूछे ये 2सवाल

सैफ को लगे चाकू के 6 घाव
Hindi

सैफ को लगे चाकू के 6 घाव

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, पर उनके मुंबई स्थित घर पर चाकू से 6 बार हमला किया गया था, वे अब रिकवरी कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
आईसीयू से बाहर आए सैफ अली
Hindi

आईसीयू से बाहर आए सैफ अली

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों, सैफ अली खान को दो से तीन दिनों में छुट्टी मिलने की उम्मीद जताई है।

Image credits: instagram
सर्जरी के बाद सैफू को सता रही ये चिंता
Hindi

सर्जरी के बाद सैफू को सता रही ये चिंता

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी के बाद सैफ अली खान ने सबसे पहले दो सवाल डॉक्टर से पूछे थे।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ के दो बड़े सवाल

सैफ अली खान ने पूछा कि क्या वह शूटिंग फिर से शुरू कर पाएंगे और क्याा वे फिर से जिम जा पाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

अब तेजी से रिकवरी कर रहे सैफ अली खान

वहीं लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने कहा, "हम उनकी प्रोग्रेस को वॉच कर रहे हैं । वे हमारी उम्मीदों के मुताबिक बहुत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।"

Image credits: instagram
Hindi

जल्द घर पहुंचेंगे सैफ अली खान

"डॉक्टरों ने बताया कि, हमने उन्हें आराम की सलाह दी है, और यदि वह कंफर्टेबल हैं, तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें रिलीव कर देंगे।"

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान ने दिखाई हिम्मत

16 जनवरी, 2025 को सैफ को बांद्रा स्थित आवास पर एक घुसपैठिए ने चाकू मार दिया था। इसके बाद वे खुद ऑटो लेकर लीलावती हॉस्पिटल पहुंच गए थे।

Image credits: Our own

PHOTOS: बिना मेकअप में ऐसे दिखते हैं पटौदी परिवार के ये 5 STARS

ऐश्वर्या से तलाक रूमर्स ! बेटीआराध्या से ख्वाहिश रखते हैं अभिषेक बच्चन

18 जनवरी, वो मनहूस तारीख, जिस पर रिलीज हुईं 10 मूवी, सब की सब डिजास्टर

फ्लॉप Kangana Ranaut की Emergency ने हिलाया BO, देखें 6 मूवी की ओपनिंग