अजय देवगन की लाडली कई बार लड़खड़ाई! वीडियो देख लोग बोले- नशे में है...
Hindi

अजय देवगन की लाडली कई बार लड़खड़ाई! वीडियो देख लोग बोले- नशे में है...

Hindi

अजय देवगन की बेटी का वीडियो वायरल

अजय देवगन की बेटी Nysa का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो शुक्रवार रात हुई किसी पार्टी या इवेंट का जान पड़ता है। इस वीडियो के चलते निसा की खूब किरकिरी हो रही है।

Credits: Intagram
Hindi

लड़खड़ाती नज़र आईं निसा देवगन

अजय देवगन की लाडली निसा देवगन इस वायरल वीडियो में कई बार लड़खड़ाती नज़र आईं। एकबारगी गिरते-गिरते बचीं। उनके साथ उनके खास दोस्त ओरी भी नज़र आ रहे हैं।

Credits: Instagram
क्या नशे में थीं Nysa Devgn?
Hindi

क्या नशे में थीं Nysa Devgn?

वायरल वीडियो देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि निसा नशे में थीं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये क्या नशा करने के लिए ही दुनिया में आई है।" एक अन्य कमेंट है, "नशे में है बहन।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

इंटरनेट यूजर्स ने Nysa देवगन को लेकर किए ऐसे कमेंट

एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया है, "मां-बेटी बस गिरती-पड़ती ही रहती हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "ड्रिंक हैवी हो गया।" एक यूजर ने लिखा, "ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, पर नशा इज परमानेंट।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

क्या करती हैं अजय देवगन की बेटी निसा देवगन

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

क्या करती हैं अजय देवगन की बेटी निसा देवगन

निसा स्विट्ज़रलैंड से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं। 21 साल की निसा अक्सर पब्लिक अपीयरेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें उनके अपीयरेंस के लिए ट्रोल भी किया जाता है।

Image credits: Varinder Chawla

सर्जरी के बाद Saif Ali Khan को सबसे बड़ी चिंता,डॉक्टर से पूछे ये 2सवाल

PHOTOS: बिना मेकअप में ऐसे दिखते हैं पटौदी परिवार के ये 5 STARS

ऐश्वर्या से तलाक रूमर्स ! बेटीआराध्या से ख्वाहिश रखते हैं अभिषेक बच्चन

18 जनवरी, वो मनहूस तारीख, जिस पर रिलीज हुईं 10 मूवी, सब की सब डिजास्टर