अजय देवगन की बेटी Nysa का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो शुक्रवार रात हुई किसी पार्टी या इवेंट का जान पड़ता है। इस वीडियो के चलते निसा की खूब किरकिरी हो रही है।
अजय देवगन की लाडली निसा देवगन इस वायरल वीडियो में कई बार लड़खड़ाती नज़र आईं। एकबारगी गिरते-गिरते बचीं। उनके साथ उनके खास दोस्त ओरी भी नज़र आ रहे हैं।
वायरल वीडियो देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि निसा नशे में थीं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये क्या नशा करने के लिए ही दुनिया में आई है।" एक अन्य कमेंट है, "नशे में है बहन।"
एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया है, "मां-बेटी बस गिरती-पड़ती ही रहती हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "ड्रिंक हैवी हो गया।" एक यूजर ने लिखा, "ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, पर नशा इज परमानेंट।"
निसा स्विट्ज़रलैंड से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं। 21 साल की निसा अक्सर पब्लिक अपीयरेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें उनके अपीयरेंस के लिए ट्रोल भी किया जाता है।