Hindi

Hrithik Roshan से किसने कहा,तुम्हें कुछ नहीं आता,ऐसा था मां का रिएक्शन

Hindi

ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल बने स्टार

कहो ना प्यार है को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं। इस मूवी से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

द रोशन्स में हुए कई बड़े खुलासे

नेटफ्लिक्स इंडिया की नई डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स में ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने कहो ना प्यार की है की मेकिंग के दौरान पिता और बेटे के बीच की तकरार का जिक्र किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक का डायरेक्शन में भी था दखल

पिंकी रोशन ने कहा, “मुझे ऋतिक कभी-कभी थोड़ा उदास लगता था। उसे लगता था कि पापा ने फिल्म को वो शॉट ठीक से नहीं लिया...हालांकि वो इससे जल्द बाहर आ जाता था।

Image credits: Social Media
Hindi

पिंकी रोशन करती थी बेटे ऋतिक का फेवर

पिंकी की इस बात पर अपने पति राकेश रोशन से लड़ पड़तीं थीं । वे अक्सर पति से कहती थीं कि क्या हुआ आज?' आप उसकी बात क्यों नहीं सुनते हैं। वो उस शॉट को अलग तरीके से करना चाहता था।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन अक्सर ऋतिक रोशन के बारे में कहते ये बात-

'उसको कुछ नहीं पता है!' डायरेक्टर मैं हूं ! पिक्चर मुझे बनानी आती है। मुझे पता है कि फिल्में कैसे बनाई जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंकी रोशन ने बताया-

ऋतिक रोशन कुछ टाइम तो थोड़ा परेशान होता था, लेकिन आखिरकार पिता की बात पर वो भी एग्री होही जाता था।

Image credits: Social Media
Hindi

बाप-बेटे में होती थी खूब बहस

राकेश ने भी ऐसी बहस के बारे में बताया, “मैं और रितिक भी बहस करते थे। वह कहता था, 'पापा, मैं ऐसा करता हूं।' मैंने कहा, 'नहीं डुग्गू, अच्छा नहीं लगेगा ऐसा, 'ऐसे करो' ।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन ने दिया, पत्नी को दो टूक जवाब

राकेश ने पत्नी को पहली बार मुंह पर जवाब देते हुए कहा कि वह अपने बेटे की भलाई के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। लेकिन आपको ( पिंकी ) इसके बारे में कोई अंदाजा ही नहीं है।

Image credits: instagram

Saif Ali Khan को चाकू मारने वाले का नाम, उम्र, पुलिस ने खोले 5 बड़े राज

Darshan Raval ने बेस्टी को बनाया दुल्हन, खूबसूरत कपल की Pics Viral

अजय देवगन की लाडली कई बार लड़खड़ाई! वीडियो देख लोग बोले- नशे में है...

सर्जरी के बाद Saif Ali Khan को सबसे बड़ी चिंता,डॉक्टर से पूछे ये 2सवाल