Bollywood

Kangana Ranaut थप्पड़ कांड, Hrithik Roshan, आलिया भट्ट ने किया रिएक्ट

Image credits: our own

कंगना के थप्पड़ कांड पर बंटा बॉलीवुड

सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर द्वारा कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है।

Image credits: social media

विशाल ददलानी का विवादित कॉमेन्ट

म्यूजिक कंपजोर विशाल ददलानी ने कुलविंदर कौर को अपना सपोर्ट दिया है, वहीं अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, एकता कपूर ने कंगना के प्रति अपने इमोशन एक्सप्रेस किए हैं।

Image credits: @varindertchawla instagram

आलिया- ऋतिक ने कंगना के थप्पड़ कांड पर किया रिएक्ट

कंगना रनौत की हिट लिस्ट में शुमार आलिया भट्ट के अलावा ऋतिक रोशन ने एयरपोर्ट पर बदसलूकी मामले में रिएक्ट किया है।

Image credits: Social Media

कंगना के विरोधियों ने भी किया सपोर्ट

थप्पड़ कांड पर अनुपम खेर, मीका सिंह, शबाना आजमी, शेखर सुमन ने ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट ने मणिकर्णिका स्टार को अपना सपोर्ट दिया है।

Image credits: Social Media

फेय डिसूजा ने कहा- वर्दी वालों द्वारा ये घटना बेहद खतरनाक

बॉलीवुड सेलब्स में बेहद फेमस जर्नलिस्ट फेय डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा गांधी के देश में हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं हो सकती है।

Image credits: social media

कंगना रनौत के सपोर्ट में बॉलीवुड सेलब्स

कंगना रनौत के फेवर में फेय डिसूजा के इस पोस्ट को ज़ोया अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, एकता कपूर के अलावा आलिया और ऋतिक रोशन ने लाइक किया है।

Image credits: @varindertchawla instagram

ऋतिक, राकेश रोशन ने कंगना पर लगाए गंभीर आरोप

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच लंबा विवाद हुआ था। राकेश रोशन ने भी इस मामले में अपने बेटे का बचाव किया था। दोनों एक दसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Image credits: our own

मंडी से सांसद चुनी गईं कंगना रनौत

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व सीएम के बेटे राजनीति के दिग्गज विक्रमादित्य सिंह को बड़े अंतर से हराया है।

Image credits: instagram